Saree Designs For Slim Girls: साड़ी में खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए सबसे पहले आपको अपने बॉडी टाइप ( Body type ) को समझने की जरूरत है, ताकि आप सही आउटफिट का चुनाव कर सकें.
हम सभी स्टाइलिश और आधुनिक ( Stylish and modern ) दिखना चाहते हैं, और इसके लिए हम अपने लुक को लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के अनुसार कस्टमाइज़ करते हैं। वहीं आजकल हर फंक्शन के लिए साड़ियों को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन कई बार आप और मैं अपने लिए सही डिजाइन का चुनाव नहीं कर पाते और पतलेपन की वजह से कंफ्यूज हो जाते हैं। भ्रम के कारण, हम शरीर के द्रव्यमान ( Body mass ) को समझे बिना हड़बड़ी में कुछ भी खरीद लेते हैं. Saree Designs For Slim Girls
इसलिए आज हम आपको कुछ साड़ी डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जो स्लिम बॉडी वालों के लिए बेहद खास हैं। साथ ही आप जो पहनती हैं वह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है। साथ ही हम आपको इससे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स भी बताएंगे, जिन्हें फॉलो करके आप अप-टू-डेट दिख सकती हैं. Saree Designs For Slim Girls
साटन साड़ी

साटन साड़ियां आपको 1000 रुपये से 1500 रुपये के आसपास आसानी से मिल सकती हैं। आपको बता दें कि इस तरह की साड़ी के साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज़ को पसंद कर सकती हैं, और ब्लाउज़ के लिए आप हैवी वर्क स्टार-स्टडेड डिज़ाइन चुन सकती हैं। (नई साड़ी डिजाइन)
टिप: इस तरह की साड़ी के साथ अपने बालों के लिए ओपन हेयरस्टाइल चुनें। साथ ही आप क्लच के साथ लुक को पूरा कर सकती हैं।
सीक्विन साड़ी

आप नाइट फंक्शन के लिए सीक्विन साड़ियों को स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह की साड़ी आपको 2000 से 3000 रुपये के आसपास आसानी से मिल जाती है। इसके अलावा, गहनों के लिए आप केवल स्टोन वाले भारी झुमके चुन सकती हैं। (How to carry a white saree)
टिप: इस तरह की साड़ी के साथ आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ पहन सकती हैं। साथ ही आप ब्लाउज के लिए साटन फैब्रिक का चुनाव कर सकती हैं।
रफल साड़ी

इन दिनों रफल स्टाइल की साड़ियां काफी चलन में हैं। इस तरह की साड़ी आपको 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये के बीच आसानी से मिल सकती है। इस तरह की साड़ी के साथ आप ग्लिटरी मेकअप ट्राई ( Try glittery makeup ) कर सकती हैं।
टिप: इस तरह की साड़ी से आप स्टाइलिश लुक ( Stylish look ) देने के लिए वेस्ट बेल्ट को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही आप चाहें तो ब्लाउज के लिए बैकलेस डिजाइन भी चुन सकती हैं।
इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए पतली लड़कियों के लिए साड़ी के ये लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए अतरंगी न्यूज़ को फॉलो कीजिए, धन्यवाद..