Sanjay Shukla may join BJP! Union Minister Prahlad Patel reached Congress MLA’s house, political stir intensified
BJP : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की है. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री उनके निवास पहुंच बंद कमरे में चर्चा की! बीते दिनो कांग्रेस के करोड़पति विधायक संजय शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई क्या दी उसके बाद सियासी अटकलें तेज हो गई और अब दो नेताओं के बीच हुई मुलाकातों ने सियासी हलचल को बढ़ा दिया है.
BJP : इंदौर – कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के बीजेपी में आने की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल विधायक संजय शुक्ला से मिलने उनके घर पहुंचे हैं. भाजपा केंद्रीय मंत्री वह कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के बीच यह भेंट मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला उज्जैन में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. उसी के चलते मंत्री प्रहलाद पटेल संभवत विधायक संजय शुक्ला के घर पहुंचे हैं.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल कांग्रेस वधायक संजय शुक्ला के घर पहुंच उनके पिता विष्णु प्रसाद शुक्ला के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए फोटो पर पुष्पगुच्छ अर्पित किया . साथ ही जिस तरह से उज्जैन में महाकाल लोक का आज उद्घाटन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच है और जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी लगातार मंदिरों का निर्माण करवा रहे हैं और इस सिलसिले की शुरुआत सबसे पहले केदारनाथ से हुई. उसके बाद यह कारवां बनारस होते हुए मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंच गया है और आने वाले दिनों में कई और विश्वविख्यात मंदिरों का इसी तरह से कायाकल्प किया जाएगा. BJP

बता दें कि इंदौर में कांग्रेस के करोड़पति विधायक संजय शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई क्या दी, उनकी भाजपा में जाने की अटकलें लगना शुरू हो गईं। शुक्ला ने पीएम को विश करते हुए कहा था, ‘मेरी अयोध्या यात्रा पीएम मोदी को समर्पित है’। इसके बाद उनके भाजपा प्रेम की बातें शुरू हुईं, जो धीरे-धीरे भाजपा में जाने तक पहुंच गईं। हालांकि विधायक शुक्ला ने इन अटकलों को सिर्फ अफवाह बताया है। उनका कहना है कि कांग्रेस ने मुझे बहुत कुछ दिया है. BJP