Sania Shoaib: इंडियन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक (shoaib malik) किसी पहचान के मोहताज नहीं है लेकिन दोनों के तलाक की खबरों ने इंटरनेट(internet) पर खूब सुर्खियां बटोरी है. हालांकि, दोनों ने अब तक इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. अब हाल ही में सानिया मिर्जा(saniya mirza) अकेले फोटो शेयर किया तो एक बार फिर दोनों के तकरार की खबर(khabar) की पुष्टि होने लगी है.
Sania Mirza and Shoaib Malik News: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) से तलाक की खबरों (khabaro) के बीच भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपनी सबसे अजीज दोस्त फराह खान (Farah Khan) के साथ जन्मदिन मनाया।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में दोनों की दोस्ती जगजाहिर है। कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान, कई मौकों पर सानिया से दोस्ती की चर्चा करती रही हैं। फराह खान ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर कर शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की अलग होने की खबर को और भी बल दे दिया है. Sania Shoaib

बता दें कि फराह खान (Farah Khan) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि सानिया मिर्जा (Sania Mirza Birthday) केक काट रही हैं, जबकि फराह खान सानिया मिर्जा के साथ बर्थडे सॉन्ग गा रही हैं। टेबल पर सानिया के साथ उनकी मां और दोस्त अनन्या बिरला भी मौजूद हैं। और वह सानिया के काट के काटने का वीडियो बना रही हैं. Sania Shoaib

इस वीडियो के साथ फराह खान ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे डार्लिंग… इस साल और हमेशा के लिए बहुत सारा प्यार…खुश रहो’। फराह ने इसी पोस्ट में सानिया की मां को भी बधाई दी। बता दें कि सानिया मिर्जा और उनकी मां का जन्मदिन एक ही दिन होता है. जिनमें मां बेटी बर्थडे बैश को एन्जॉय करती दिख रही हैं. Sania Shoaib

बताते चलें कि फराह खान और अनन्या बिर्ला सानिया की खास दोस्त हैं. ऐसे में दोनों ने सानिया के बर्थडे को उनके लिए खास बना दिया. तस्वीर में पूर्व टेनिस प्लेयर केक कट करती नजर आ रही हैं. Sania Shoaib

ब्लैक कलर का आउटफिट कैरी किया हुआ है वह बिल्कुल परी की तरह दिख रही है. यह बर्थडे पार्टी दुबई में हुई है. हालांकि, इस वीडियो में शोएब मलिक कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं जिसके बाद सानिया और शोएब की बीच की दूरियां को बल मिल रहा है.

बता दें कि, सानिया मिर्जा 15 नवंबर को अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. शोएब उनकी पार्टी में तो नहीं नजर आए लेकिन एक पोस्ट के जरिए उन्होंने सानिया को बर्थडे जरूर विश किया है. शोएब मलिक के पोस्ट के बाद अब लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या दोनों के बीच वाकई में तकरार है या फिर कुछ और बात.

मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह दोनों पाकिस्तानी चैनल पर एक टॉक शो में नजर आने की खबरें आ रही थी. इस टॉक शो का नाम ‘द मिर्जा मलिक शो’ है. लेकिन अभी दोनों सेलिब्रिटी पति पत्नी एक साथ नजर नहीं आए. दोनों के फैंस भी अब यह जानने के लिए बेताब है कि दोनों साथ में है या फिर अलग-अलग. Sania Shoaib
