Salman Khan : may marry Karisma Kapoor soon! Now the closeness of both is seen, the photo has gone viral, see for yourself
Salman Khan : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की शादी की खुशखबरी सुनने के लिए सभी के कान तरस रहे हैं. उनके फैंस अभी भी यह जानना चाहते हैं की आखिर भाईजान कब और किससे शादी करेंगे हालांकि की उनका नाम कई एक्ट्रेसों के साथ जुड़ा जरूर लेकिन शादी के मुकाम पर नहीं पहुँच पाया अब दबंग खान का नाम कपूर खानदान से जोड़ा जा रहा हैं इस पर कितनी सच्चाई हैं. कुछ कहना जल्दबाजी होगा. Salman Khan
सलमान खान को आज के समय में पूरे देश भर में जाना जाता है और सभी इनको बेहद ज़्यादा पसंद करते है,साथ ही इनकी काफ़ी इज़्ज़त भी करते है. इसी वजह से सलमान खान मीडिया में काफ़ी सुर्खियाँ बटोरते रहते हैं,जिसके कारण सलमान को किसी पहचान कि मोहताज नही इनके पास आज के समय में जो भी धन दौलत नाम रुतबा है. Salman Khan
ये भी देखिए –Xiaomi flagship : का फ्लैगशिप स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च,दमदार कैमरा,धाँसू फीचर्स और कीमत !

उस मुक़ाम को हासिल करने में लिए उन्होंने काफ़ी सालों तक मेहनत की है,और इस मुकाम तक पहुंच पाए, लेकिन फ़िलहाल ये अपने शादी को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं,क्या सच में लव गुरु अपने प्यार की नैया को पार लगाएंगे. Salman Khan
करिश्मा कपूर बॉलीवुड की 90 दसक की सबसे अधिक मशहूर अभिनेत्री हैं. जिनके सभी दीवाने हैं, आज भी ये अपनी सुंदरता और टैलेंट से लोगों को अपना दीवाना बना रखा हैं. इनको फिल्म जगत में लोलो के नाम से जाना जाता हैं, करिश्मा आज के समय में पूरे भारत देश में जानी जाती है और पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री में इनकी बहुत इज़्ज़त है लोलो आज के समय में जो है,उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं, तब जाकर इतना बड़ा और नामी मुकाम हासिल होता हैं. ये तलाक शुदा हैं तो क्या अपने बच्चो को पिता का प्यार देने के लिए ये दूसरी शादी कर सकती हैं. Salman Khan
सलमान खान जल्द कर सकते हैं करिश्मा कपूर से शादी
Salman Khan और Karisma Kapoor की जोड़ी को फिल्मो में बेहद पसंद की जाती है इन दोनों ने साथ में बहुत सारी सुपरहिट फिल्मे की हुईं है ,और इन दोनों ने अपनी जोड़ी को हिट जोड़ी साबित किया, इसलिए इनकी जोड़ी फिल्मो में लाजवाब लगती हैं. और दूसरो को सोचने पर मजबूर कर देती हैं. की कही ये दोनों रिलेशन शिप में तो नहीं हैं, कहीं ये दोनों शादी तो नहीं कर लेंगे करिश्मा कपूर की शादी बिजनेस मैन संजय कपूर से हो चुकी है और इनके दो बच्चे भी है. एक लड़का और एक लड़की ,हलाकि करिश्मा का तलाक हो चुका है और फिल्म जगत के दबंग खान सलमान खान अभी भी कुंवारे है. Salman Khan
सलमान खान व् करिश्मा कपूर की जिस तरह से फोटो वायरल हो रही हैं ऐसे में बॉलीवुड जगत में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया हैं. तो वही फैंस भी जिस तरह से दोनों एक्ट्रेस इतने करीब होकर फोटो सेसन कराये हैं ऐसे में अंदाजा लगा रहे हैं की अब दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा हैं. दोनों की नजदीकियाँ वायरल फोट में साफ देखि जा सकती हैं.हलाकि दोनों की तरफ से अभी तक कोई अधिकृत बयान नहीं दिया हैं लेकिन यह फिल्म जगत हैं. जहां दो एक्ट्रेस जब करीब आते हैं तो अमूमन खबरों का की सुर्खियां बन जाते हैं. Salman Khan
ये भी देखिए –Neha Kakkar इससे करती थी पति से ज्यादा प्यार लेकिन सरकार के इस फैसले से बनाना पड़ रहा है दूरी
