Rituraj Gaikwad – युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad)ने सोमवार को इतिहास रच दिया। विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy)में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ एक ओवर में सात छक्के लगाए। वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।
Rituraj Gaikwad – गायकवाड़ ने यह उपलब्धि महाराष्ट्र(Maharashtra) की पारी के 49वें ओवर में हासिल की। इस ओवर में शिव सिंह(Shiv Singh)की नो बॉल थी। इस तरह यह ओवर सात गेंद(over seven balls) का था और गायकवाड़ ने सात छक्के लगाए। इस ओवर में कुल 43 रन। गायकवाड़ ने इस पारी में 159 गेंदों पर 220 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के लगाए।
महाराष्ट्र स्कोर 330/5 – Rituraj Gaikwad
गायकवाड़ की पारी में महाराष्ट्र ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 330 रन बनाए। गायकवाड़ ने इस पारी की शुरुआत की. उनके अलावा महाराष्ट्र का कोई और बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका। अंकित बावने और अजीम काजी ने 37-37 रन की पारी खेली। उत्तर प्रदेश के लिए तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने सर्वाधिक 66 रन देकर तीन विकेट लिए।
यूपी टीम में 4 गेंदबाज हैं जो आईपीएल में खेल चुके हैं – Rituraj Gaikwad
ऐसा नहीं है कि गायकवाड़ ने हल्की गेंदबाजी करने वाली टीम के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी की. इस मैच में यूपी की टीम में आईपीएल के चार गेंदबाज मौजूद थे। इनमें अंकित राजपूत, शिवम मावी, कार्तिक त्यागी और करण शर्मा शामिल हैं।
लिस्ट ए क्रिकेट में दूसरी बार एक ओवर में 43 रन – Rituraj Gaikwad
लिस्ट ए क्रिकेट में यह दूसरा मौका है जब एक ओवर में 43 रन बने हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड घरेलू क्रिकेट में 2018-19 में ऐसा हुआ था। तब सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के गेंदबाज विलेम लुडिक ने एक ओवर में 43 रन दिए। लुडिक ने उस ओवर में दो नो बॉल लीं और नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट के बल्लेबाज जो कार्टर और ब्रेट हैम्पटन ने मिलकर छह छक्के लगाए। उस ओवर में 1 चौका और 1 सिंगल भी बना.
Also Read – IPL Auction 2023: आईपीएल में खिलाड़ियों की 16 दिसम्बर से होगी नीलामी, बेंगलुरू में मिनी ऑक्शन का होगा आयोजन, जानें डिटेल्स

Also Read – FIFA World Cup 2022:mbappe का चमत्कार.. ना पैर..ना हेड..ना चेस्ट.. घुटने से…ऐसे दागा गोल, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
