Saturday, April 20, 2024
HomeNationalRishi Sunak-PM Modi: ऋषि सुनक ने PM Modi की फोटो शेयर कर...

Rishi Sunak-PM Modi: ऋषि सुनक ने PM Modi की फोटो शेयर कर हिंदी में किया ट्वीट, लिखी बड़ी बात, अब हो रहीं तारीफ

- Advertisement -
- Advertisement -

Rishi Sunak-PM Modi: जी20 समिट में हिस्सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की. ऋषि सुनक ने ट्विटर पर पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें दोनों नेताओं को एक दूसरे से मुलाकात करते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर को शेयर करते हुए ऋषि सुनक ने हिंदी में ट्वीट किया है।

Rishi Sunak-PM Modi: इंडोनेशिया की राजधानी बाली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनियाभर के कई देशों के नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान वह आए हुए अलग-अलग देशों के नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता की है. वहीं ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपसी मुलाकात की. मुलाकात की एक तस्वीर को ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया.

बता दें कि बुधवार को कार्यक्रम का समापन होने के बाद सुनक ने पीएम मोदी के साथ ली गई एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें दोनों नेताओं को गर्मजोशी से मिलते हुए देखा जा सकता है. अपने इस ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी को भी टैग किया है। तस्वीर शेयर करते हुए ऋषि सुनक ने ट्वीट कर लिखा, ‘यूनाइटेड बॉय फ्रेंडशिफ, एक मजबूत दोस्ती’. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ बातचीत की.

मोदी और सुनक दोनों नेताओं के बीच व्यापार, गतिशीलता, रक्षा और सुरक्षा जैसे सहयोग के प्रमुख अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक यहां जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर हुई. कुछ सप्ताह पहले भारतीय मूल के नेता के ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी. बैठक के बाद मोदी ने कहा कि भारत ब्रिटेन के साथ अपने मजबूत संबंधों को बहुत महत्व देता है

इससे पहले खबर आई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ बातचीत की थी। दोनों नेताओं के बीच व्यापार, गतिशीलता, रक्षा और सुरक्षा जैसे सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा हुई। बैठक यहां जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर हुई। कुछ सप्ताह पहले भारतीय मूल के नेता के ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी। बैठक के बाद मोदी ने कहा कि भारत ब्रिटेन के साथ अपने मजबूत संबंधों को बहुत महत्व देता है।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘बाली में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिलकर बहुत अच्छा लगा। भारत मजबूत भारत-ब्रिटेन संबंधों को बहुत महत्व देता है। हमने वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ाने, भारत के रक्षा सुधारों के संदर्भ में सुरक्षा सहयोग का दायरा बढ़ाने और लोगों से लोगों के बीच संबंधों को और भी मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की।’’ 

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि दोनों नेताओं ने व्यापक भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी की स्थिति और भविष्य के संबंधों के लिए ‘रोडमैप 2030’ की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। मंत्रालय ने कहा, ‘‘व्यापार, गतिशीलता, रक्षा और सुरक्षा जैसे सहयोग के महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई।’’ 

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular