Saturday, April 13, 2024
HomeMadhya PradeshRewa में ट्रक का मुख्य सप्लायर 20 दिन बाद पकड़ाया ऐसे लगा...

Rewa में ट्रक का मुख्य सप्लायर 20 दिन बाद पकड़ाया ऐसे लगा सुराग

- Advertisement -

Rewa: रीवा पुलिस(Rewa Police) नशे के खिलाफ काम कर रही है। यहां के एक तस्कर(smugglers) ने मुख्य आपूर्तिकर्ता(main supplier) का नाम तब लिया जब उसे कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। पुलिस (police) पहुंची तो बदमाश(Rogue) भाग गए। ऐसे में अवैध शिकार (illegal hunting) पुलिस को तस्करों(smugglers) के गांव में छिपे होने की सूचना मिली. आखिरकार 20 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

- Advertisement -

पुलिस हिरासत(police custody) में एसपी नवनीत भसीन(SP Navneet Bhasin) ने तस्कर के खिलाफ तीन हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। वहीं चोरहाटा थाने (Chorhata Police Station) में दर्ज अपराध संख्या 633/22 पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 21, 22, 29 और आईपीसी(ipc) के नारकोटिक्स कंट्रोल एक्ट(Narcotics Control Act) की धारा 5/13 के तहत मामला दर्ज किया गया है. तस्कर(smugglers) को गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश कर केंद्रीय जेल(central jail) भेज दिया गया है. Rewa

निरीक्षक अवनीश पांडेय ने बताया कि अमवा थाना क्षेत्र के चोरहाटा निवासी कुलदीप कुशवाहा पुत्र सुदर्शन (35) को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनका नाम 20 अक्टूबर 2022 को हरिओम पांडे ने रखा था, जिन्हें कोडीन युक्त कफ सिरप की 70 शीशियों के साथ पकड़ा गया था। हरिओम पांडे ने चोरहाटा पुलिस को बताया कि यह दवा कुलदीप कुशवाहा की है. Rewa

हालांकि घटना के दिन से ही मुख्य तस्कर कुलदीप कुशवाहा फरार है. पुलिस अधीक्षक ने लंबे समय तक गिरफ्तारी नहीं करने पर 3000 रुपये के इनाम की घोषणा की। फिर 8 नवंबर की सुबह उस गांव में छापेमारी की गई. पुलिस के पहुंचते ही आरोपित भागने लगे। हालांकि चोरहाटा थाना पुलिस ने आरोपी को रोककर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. Rewa

यह भी पढ़े — Priyanka Chopra ने अपने से 10 साल छोटे पति के साथ सुहागरात का खोला राज!, इस वजह से हुई हालत ख़राब! ये है पूरी खबर

यह भी पढ़े — Priyanka Chopra ने निक के साथ बेडरूम का खोला राज,बोली रात भर मेरे साथ करते हैं गंदा काम !

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular