Thursday, April 25, 2024
HomeMadhya PradeshRewa News : बिना ब्रश और दस्ताने के नंगे हाथों से ही...

Rewa News : बिना ब्रश और दस्ताने के नंगे हाथों से ही सांसद ने स्कूल की टॉयलेट सीट की सफाई

- Advertisement -
- Advertisement -

Rewa News: Without brush and gloves, MP cleans the toilet seat of the school with bare hands

Rewa News : अपनी बेबाक बयानों और स्वच्छता अभियान को लेकर पहले भी सुर्खियां बटोरने वाली भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में है इस बार रीवा सांसद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह बिना ब्रश और दस्ताने के नंगे हाथों से ही स्कूल की टॉयलेट सीट की सफाई करते नजर आ रहे हैं.Rewa News

Rewa News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस यानी 17 सितंबर से लेकर गांधी जयंती तक बीजेपी ने सेवा पखवाड़ा अभियान चला रही है इसी के तहत युवा मोर्चा के द्वारा बालिका विद्यालय खटखरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया था इस आयोजन में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा भी पहुंचे थे जहां वह वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद जब उन्हें विद्यालय के टॉयलेट गंदा होने की जानकारी लगी तो वह बिना केमिकल या ब्रश का इंतजार यही किए ही बाल्टी में पानी लेकर हाथों से ही टारगेट को रगड़ रगड़ कर साफ़ करने लगे इस काम के लिए वह किसी की मदद नहीं ली और पूरी निष्ठा के साथ टॉयलेट को साफ किया.Rewa News

बता दें कि सांसद ने ब्राह्मण के बाद सांसद ने देखा कि बालिका टॉयलेट काफी गंदा है तो उन्होंने खुद ही साफ करने का फैसला कर लिया सांसद के टॉयलेट को साफ कर देते बच्चे,शिक्षक, अधिकारी कर्मचारी समेत मौजूद लोग चौक गए. सांसद महोदय स्वच्छ भारत का संदेश देते हुए लोगों को सफाई रखने की नसीहत दी. उनके इस तरह से सफाई करने का वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर जमकर बाहर हो रहा है. उन्होंने इस तरह से सफाई करने का वीडियो अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट किया है जो काफी सुर्खियों पर है.Rewa News

बता दें कि पिछले दिनों गुना के स्कूल में गंदे टॉयलेट को साफ करती बच्चियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जमकर किरकिरी हुई. ऐसे में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का यह वीडियो आईना दिखाता है. जनार्दन मिश्रा ने कहा कि सभी को स्वच्छता रखनी चाहिए.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से लेकर नरेंद्र मोदी स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं .यह कोई नई बात नहीं है मैंने पहले भी टॉयलेट साफ किए हैं.Rewa News

कांग्रेसियों ने बताया ढोंग

वहीं सांसद के इस काम को कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने ढोक करार कर दिया उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में सांसद के नंगे हाथ मुंह में मांस के भी नहीं है और बिना किसी सुरक्षा के टॉयलेट की सफाई करते नजर आ रहे हैं वह शायद जनता को संदेश दे रहे हैं कि लोग टॉयलेट और गंदे स्थानों पर बिना किसी हाइजीन सुरक्षा के सफाई करें. सांसद महोदय यदि सफाई के पूरे प्रोटोकॉल को पूरा करते हुए सफाई करते तो अच्छा संदेश जाता लेकिन उन्हें तो मीडिया की सुर्खियां बटोरनी है. Rewa News

कांग्रेस नेता अमित द्विवेदी ने कहा कि सांसद अपने महत्वपूर्ण कर्तव्यों का सही निर्वहन नहीं कर रहे हैं जिले में शिक्षा स्वास्थ्य भ्रष्टाचार बेरोजगारी किसानों की समस्या और गोवंश पर क्रूरता जैसे मामलों को संसद में उठाना चाहिए लेकिन वह बार-बार टॉयलेट सफाई का वीडियो बनवा कर जारी करना ज्वलंत मुद्दों पर पर्दा डालने और ध्यान भटकाने का काम कर रहे हैं यह अपने आप को गांधीवादी दिखाने का ढोंग है. जनता ऐसे ढोगियो को कभी माफ़ नहीं करेगीं.Rewa News

https://twitter.com/Janardan_BJP/status/1572955219750699011?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1572955219750699011%7Ctwgr%5E99f4f1a2e4417b8cc00476f89f450486926891cb%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fvindhyanews.in%2Fmp-news-2%2Frewa-the-mp-cleaned-the-toilet-seat%2F

electric bicycle : आसान तरीके से पुरानी साइकिल को बदले इलेक्ट्रिक साइकिल में, 25km की मिलेगी रेंज,सिर्फ इतना आयेगा खर्चा

Rewa News : बिना ब्रश और दस्ताने के नंगे हाथों से ही सांसद ने स्कूल की टॉयलेट सीट की सफाई
photo by google

Rishabh pant की बहन का फीगर 36-24-36 के आगे फीकी पड़ गईं ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ का हुस्न

Rewa News : बिना ब्रश और दस्ताने के नंगे हाथों से ही सांसद ने स्कूल की टॉयलेट सीट की सफाई
photo by google

Aashram Fame Babita: बाबा निराला के साथ बिस्तर गर्म कर बबीता ने तोड़ी सारी मर्यादा,अब बिना कुछ पहने कैमरे के सामने खोले कोट के…

Rewa News : बिना ब्रश और दस्ताने के नंगे हाथों से ही सांसद ने स्कूल की टॉयलेट सीट की सफाई
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular