Wednesday, April 24, 2024
HomeMadhya PradeshRewa News : दो पक्षों में विवाद बढ़ते देख पुलिस ने 4...

Rewa News : दो पक्षों में विवाद बढ़ते देख पुलिस ने 4 दिनों तक थाने में रखा भैंस , ऐसे हुई मालिक की पहचान

- Advertisement -

Rewa News : विवाद को निपटाने के लिए भैंस(Buffalo) को थाने लाकर लॉकअप(lockup) के बाहर बांध दिया गया और भैंस(Buffalo) करीब चार दिन तक थाने में ही रही, लेकिन विवाद का समाधान(Solution) नहीं होने पर पुलिस ने भैंस(Buffalo) को दल बहादुर सिंह(Dal Bahadur Singh) को लौटा दिया. सबूतों के आधार पर..

- Advertisement -

Rewa News : रीवा। रेवाड़ के जनेह(Janeh) थाना क्षेत्र के रहने वाले दो परिवारों के बीच इन दिनों विवाद चल रहा है, जिसमें लालू आदिवासी नाम के शख्स ने थाना क्षेत्र के पुतौधा गांव(Putaudha Village) निवासी दल बहादुर सिंह(Dal Bahadur Singh) का नाम जबरन ले लिया. शिकायत थाने में भैंस (Buffalo) को बांधने का मामला दर्ज किया गया, फिर भैंस को थाने लाकर लॉकअप(lockup) के बाहर बांधकर विवाद को सुलझाया और भैंस(Buffalo) करीब चार दिन तक थाने में ही रही, लेकिन जब विवाद का अंत नहीं हुआ. समझौता करते हुए पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर भैंस(Buffalo) को दल बहादुर सिंह को लौटा दिया।

फिलहाल शिकायतकर्ता ने इस संबंध में कोई आपत्ति नहीं की है। जिले के जनेह थाना क्षेत्र के सोहराब गांव के लालू आदिवासियों की भैंस एक साल पहले अचानक गायब हो गई. जिस पर लालू आदिवासियों द्वारा लंबे समय तक भैंस की खोज की गई। लेकिन जब भैंस नहीं लौटाई गई तो एक साल बाद पुतौधा गांव के उनके कुछ परिचितों ने दल बहादुर सिंह को बताया कि उनके घर में उसी नस्ल की भैंस है. Rewa News

लालू आदिवासी ने अपनी भैंस को वापस लेने के लिए थाने में शिकायत दर्ज कराई और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम दल बहादुर सिंह के घर से भैंस को उठाकर थाने ले आई. चार दिन तक उसे महीश थाने में लॉकअप के बाहर रखा गया, लेकिन जब इस मामले में कोई फैसला नहीं हुआ तो पुलिस ने भैंस को फिर से दल बहादुर सिंह को लौटा दिया. Rewa News

बताया जाता है कि शिकायत के बाद लालू आदिवासी मामले में बयान लेकर दोबारा थाने नहीं पहुंचे, जिसके चलते पुलिस ने दल बहादुर सिंह द्वारा पेश किए गए सबूतों के आधार पर भैंस को फिर से लौटा दिया. पुलिस दल बहादुर सिंह को एक साल पहले ली गई उनकी भैंस की तस्वीर दिखाई गई है। इसके अलावा और भी कई सबूत पेश किए गए, जिसके आधार पर पुलिस ने भैंस को वापस करने का फैसला किया. Rewa News

यह भी पढ़े — Madhuri Dixit ने संजय दत्त से फोन पर कहा, मत खोलो मेरे पुराने राज, ये थी बड़ी वजह!

यह भी पढ़े — Salman Khan ने फिल्म शूटिंग के बीच में ही ऐश्वर्या राय से करने लगे Pyar!  शाहरुख खान ऐसे किया था बीज बचाव

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular