Rewa: Munshi Dharvendra Mishra, posted in Garh police station, is playing kinship, his activities are tarnishing the police department
कानून व्यवस्था का दुपर्योग करती महिला, पूर्ण सहयोग करता पुलिस विभाग ??
रीवा जिला अंतर्गत गढ़ थाने का कारनामा – गढ़ थाना अपराधो का गढ़ कहा जाए तो कोई अतिसयोक्त नही होगा क्योंकि यहां आए दिन चोरी लूट के साथ अनेक अवैध धंधे धडल्ले से चल रहे है हर मेडिकल साप खुलेआम कोरेक्स व प्रतिबंधित दबाओ का व्यापार कर रहा है खुले आम सट्टा पर्ची काटी जा रही है जिनमे अंकुश लगाने में गढ़ पुलिस पूर्ण रूप से नाकाम हो रही है किंतु अगर बात रिश्तेदारी की आए तो फर्जी मुकदमा भी लगावा दिया जाता है. police
एक महिला ऊषा तिवारी पति बृजलाल तिवारी निवासी इटहई जो पूरे गांव में फर्जी मुकदमे के लिए मशहूर है जिसके ऊपर अपराधिक प्रकरण भी दर्ज है यह महिला दूसरे कई निर्दोष लोगो को भी फर्जी मुकदमे में फसा चुकी है ऊषा तिवारी के शुर में शुर मिला रहे है गढ़ थाने में पदस्थ धरवेंद्र मिश्र महिला जब भी कहती है धरवेंद्र मिश्र धमकाने पहुंच जाते है. police
IAS Success Story : मिलिए उस कुली से, जिसे रेलवे स्टेशन के Free WiFi ने बना दिया आईएएस अधिकारी

हाल ही में तेंदुआ गांव में दिनांक 11/3/2022 को ऊषा तिवारी के पति बृजलाल तिवारी द्वारा तेंदुआ निवासी गुलाब परी तिवारी के साथ मारपीट की गई जिसकी शिकायत गढ़ थाने में की गई जैसी ही ऊषा तिवारी को पता चला की उनके पति के नाम मामला कायम हो गया है वो गढ़ थाने पहुंची अपने नाम से गुलाब परी तिवारी के ऊपर फर्जी कायमी करवा दी जबकि मौके वारदात में ऊषा तिवारी नही थी फिरभी पुलिस विभाग द्वारा बिना विवेचना के निराधार मामला कायम कर लिया जिसमे पूर्ण सहयोग धरवेंद्र मिश्र का था. police
सही शिकायत लिए फरियादी थाने के चक्कर लगाते रह जाते है फिर भी उनकी फरियाद नही सुनी जाती और एक ये महिला है जो आए दिन किसी न किसी के नाम से फर्जी मुकदमा बनवाती रहती है. police
Agneepath protest : अग्निपथ योजना के विरोध में युवायो ने ट्रेन में लगाई आग, Modi government ने बदल दिए नियम
