desk news
singrauli crime news: भले ही युवा शिक्षित हो रहा ( Even though the youth is being educated ) हो और नियम कानून के बारे में सब कुछ जानता हो लेकिन ( But you know something ) दरिंदगी के मामले पर अनजान बन जाते हैं. कुछ ऐसा ही एक मामला सिंगरौली के विंध्य नगर ( A case in point is Vindhya Nagar in Singrauli ) इलाके में देखने को मिला है. जहां एक हैवान ने हैवानियत की सारी मर्यादा को लांग दिया है और घटना को अंजाम दीया है.
ऐसा ही मामला इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. जहां वह चीखती रही. मन्नत की भीख मांगती रही लेकिन दरिंदा ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दिया कहा जा रहा है. कि दरिंदा एक लड़की को शादी का झांसा देकर दुराचार करता रहा. जब लड़की शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो दरिंदा शादी से मना कर दिया है. singrauli crime news
कहा जाता है कि एक युवक प्रेम के चक्कर में एक युवती को इस तरह फंसा लिया कि युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा. जब लड़की संबंध बनाने से मना करने लगी तो युवक मायाजाल फैलाने लगा लड़की को झांसे में रखकर शादी करने का प्रलोभन दीया. शादी का झांसा देकर युवक ने युवती से शारीरिक संबंध बना लिया. singrauli crime news
बताया जाता है कि तकरीबन 5 से 6 माह तक युवती के साथ युवक हैवानियत करता रहा और लड़की शादी का दबाव डालती रही लेकिन युवक शादी करने से मना ( The young man refuses to marry ) करने लगा. तब युवती ने उक्त घटना की फरियाद थाने में की सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला कायम कर लिया है. जहां हैवान फरार बताया जा रहा है. singrauli crime news
