Thursday, April 25, 2024
HomeMadhya PradeshRajgarh - ब्यावरा में मतदान केंद्र पर कांग्रेस विधायक ने काटा बवाल...

Rajgarh – ब्यावरा में मतदान केंद्र पर कांग्रेस विधायक ने काटा बवाल ? कलेक्टर एसपी पहुंच मामले में कराया शांत !

- Advertisement -

Rajgarh – Congress MLA created a ruckus at the polling station in Biaora? The collector got calm in the SP access case!

Rajgarh – जहां पर भारतीय जनता पार्टी के वार्ड नंबर 6 के प्रत्याशी विष्णु साहू और ब्यावरा विधानसभा के विधायक रामचंद्र दांगी के बीच कहा – सुनी और झड़प हुई है!. बता दें कि वार्ड नंबर 6 में पोलिंग एजेंटों के बीच फर्जी मतदान को लेकर यह झगड़ा शुरू हुआ था… जिसके बाद यह विवाद इतना बढ़ गया कि इस विवाद में ब्यावरा सीट के विधायक रामचंद्र दांगी मतदान केंद्र पर पहुंच गए और यहाँ छुटपुट विवाद बड़ा रूप ले गया!. Rajgarh

- Advertisement -

मामले में विधायक रामचंद्र दांगी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहले भाजपा प्रत्याशी द्वारा कांग्रेस के कार्यकर्ता पूर्व विधायक गोवर्धन दांगी के बेटे विश्वनाथ दांगी के साथ मारपीट की गयी जिसके बाद विधायक जी मौके पर आए थे! और जहां कोई विवाद की गंभीर स्थिति नहीं बनी!. लेकिन तस्वीरों में आप देख सकते हैं. कि किस तरह से विधायक रामचंद्र दांगी पुलिस से झड़प करते हुए भाजपा प्रत्याशी की ओर आक्रोषित होकर लपकते नजर आ रहे है!. Rajgarh

यह भी देखियें –MP in Niwadi : में मिठाई के डिब्बे के साथ 500 रुपए बांटते पकड़े गए भाजपा प्रत्याशी के समर्थक, जांच में जुटी पुलिस 

Rajgarh - ब्यावरा में मतदान केंद्र पर कांग्रेस विधायक ने काटा बवाल ? कलेक्टर एसपी पहुंच मामले में कराया शांत !
photo by google

बीजेपी के प्रत्याशी के साथ विवाद की स्थिति की जानकारी मिलने के बाद में मौके पर ब्यावरा विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व विधायक नारायण सिंह पवार मौके पर पहुंचे! ओर वर्तमान विधायक रामचंद्र दांगी व पूर्व विधायक नारायण सिंह पंवार के बिच जमकर कहा-सुनी हुई!जहां कुछ समय के लिए मतदान भी प्रभावित रहा. जिसके बाद मौके पर कलेक्टर और एसपी ने दौरा किया और मतदान को जारी रखवाया. Rajgarh

बता दें कि राजगढ़ कलेक्टर द्वारा इलाके में धारा 144 कों पहले से लागू किया हुआ है!. और आदेश जारी किया हुआ है कि जिस वार्ड का जिस मतदान जिस मतदान केंद्र पर होगा उस मतदान केंद्र पर किसी भी अन्य वार्ड का कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा! बावजूद इसके इस तरह के विवाद की स्थिति सामने आई है!. बताया जा रहा है कि इस मामले को शांत कराने के लिए मौके पर कलेक्टर और एसपी भी पहुंचे थे तब कहीं. Rajgarh

Rajgarh - ब्यावरा में मतदान केंद्र पर कांग्रेस विधायक ने काटा बवाल ? कलेक्टर एसपी पहुंच मामले में कराया शांत !
photo by google

जाहिर सी बात है अगर कलेक्टर के आदेशों का पालन ना होने की वजह से ये विवाद सामने आया है!. की इस मतदान केंद्र पर अन्य वार्ड के कार्यकर्ता प्रवेश कर रहे थे और यहां चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे थे!.
उधर जब कलेक्टर द्वारा जारी इस आदेश के उलंघन पर विधायक रामचंद्र दांगी से बात की तो वे इन आदेशों को हल्के में लेते हुए कहा की देखिए यह चुनाव है और चुनाव में तो लोग आते जाते हैं!.  धारा 144 लगी हम भी उसका पालन करते हैं लेकिन जब विवाद की स्थिति बने तो जाना ही पड़ता है. Rajgarh

यह भी देखियें –Urfi Javed 10 मिनट में बोरी से बनी स्टाइलिश ड्रेस पहनी , यूजर्स बोले – प्राइवेट पार्ट दिख रहा

Rajgarh - ब्यावरा में मतदान केंद्र पर कांग्रेस विधायक ने काटा बवाल ? कलेक्टर एसपी पहुंच मामले में कराया शांत !
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular