rahul gandhi: उत्तर प्रदेश के बागपत पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ( India Jodo Yatra ) के दौरान अग्निवीर की नियुक्ति पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Congress leader Rahul Gandhi ) की टिप्पणी पर अब विवाद खड़ा हो गया है.
Rahul Gandhi on Agniveer: उत्तर प्रदेश के बागपत पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ( Congress reached Baghpat in Uttar Pradesh’s Bharat Jodo Yatra ) के दौरान अग्निवीर की नियुक्ति पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर अब विवाद खड़ा हो गया है. दमकल पर राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ( Home Minister Narottam Mishra ) ने कहा, जो भी सेना के खिलाफ है, उसे राहुल गांधी के साथ देखा जा रहा है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी बताएं कि उन्हें सेना से इतनी नफरत क्यों है?
दरअसल, राहुल गांधी ने यूपी के बागपत में एक विवादित भाषण दिया और कहा कि सरकार जवानों को 6 महीने ट्रेनिंग देगी, 4 साल जवानों को हथियार देगी और फिर 4 साल बाद जूता मारकर उन्हें बेरोजगार कर देगी. आपको बता दें कि बागपत के बरोटे नुक्कड़सभा में सेना भर्ती की अग्निपथ योजना के बारे में बात करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने यह बयान दिया. rahul gandhi
नरोत्तम मिश्रा ने साधा निशाना
राहुल गांधी के इस विवादित बयान पर राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सेना के खिलाफ कोई भी हो. वह राहुल गांधी के साथ नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी का कहना है कि उन्हें सेना से इतनी नफरत क्यों है? सेना का अपमान करना, देश का अपमान करना इनकी फितरत है। सेना से इतनी नफरत क्यों? सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जीकल स्ट्राइक बताया. वे चीन की बात कर रहे हैं- उन्होंने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी द्वारा दमकलकर्मियों के लिए “जूते” शब्द के इस्तेमाल पर कहा, “क्या राजनीति के लिए कोई दूसरा शब्द उपलब्ध नहीं है?”
राहुल गाँधी का बयान
और क्या कहा राहुल गांधी ने?
दरअसल राहुल गांधी बागपत में सभा को संबोधित कर रहे थे। इस बार उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना ( He targeted the Modi government ) साधा और अग्निवीर प्रोजेक्ट को लेकर उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, पहले युवाओं के लिए सेना में शामिल होने का रास्ता था। फिर अग्निवीर की योजना ( Agnivir’s plan ) आई। नौजवान सुबह चार बजे उठकर सड़कों पर दौड़ पड़ते थे। जब हमारी सरकार थी तो उन्होंने 15 साल सेना में सेवा देकर देश की सेवा की और पेंशन भी पाते रहे। लेकिन अब नरेंद्र मोदी ने कहा, नहीं भाई, 15 साल छोड़ दो, पेंशन छोड़ दो। ऐसा वे 6 महीने की ट्रेनिंग के साथ करते हैं। बंदूक लो, चार साल रहो। फिर वे तुम्हें बाहर निकाल देंगे और फिर तुम बेरोजगार हो जाओ. rahul gandhi
