photo viral: JABALPUR- नर्मदा मिशन के संस्थापक भैयाजी सरकार (bhaiya jee sarkar) की एक फोटो वायरल (viral) हुई है, जिसमें वे एक शिवलिंग आकार के पत्थर पर चढ़े हैं। फोटो वायरल (photo viral) होते ही हिंदू संगठनों समेत अन्य लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. एमपी गौ संवर्धन बोर्ड (board) के अध्यक्ष महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद गिरी ने विरोध करते हुए कहा कि जिस पत्थर पर त्रिपुंड (tripund) लगा हो, उसे शिव का रूप माना जाता है। इस प्रकार का कृत्य निंदनीय है, इसे लोग अब कलयुगी राक्षस (rakshas) कह रहे हैं.
बताया जाता है कि नर्मदा मिशन संस्थापक समर्थ भैया जी सरकार शिवलिंग के ऊपर बैठे हुए अपनी फोटो खिंचवाई है. इस फोटो को लेकर अब विवाद काफी गहराने लगा है. संत समाज ने घोर निंदा करते हुए कहा है. कि जब स्वयं अपने आप को भगवान मान लिए हैं. तो अब इनको शंभू ही समझा जाए कहीं ना कहीं संत समाज के लोगों ने इनके इस करतूत को लेकर काफी खफा दिखाई दे रहे हैं. photo viral
यह बात भी सच बताई जा रही है. कि इस तरह की फोटो खिंचवाना गलत है. ईश्वर से बड़ा कोई नहीं है. लेकिन समर्थ भैया जी सरकार अपने आप को भगवान ही मान बैठे हैं. photo viral
वही महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वर आनंद गिरि जी महाराज ने अपने बयान में कहा है. कि जो अपने आप को भगवान से ऊपर समझने लगते हैं. उनका सामाजिक बहिष्कार कर देना चाहिए और कोई संत परंपरा से जुड़े व्यक्ति नहीं स्वयंभू संत बन गए हैं. उन्होंने अपने बयान में आगे कहा है कि कभी खुद पर नर्मदा की बाल उतरवा ना कभी कुछ करना ऐसा तो नागा साधु भी नहीं करते हैं. photo viral
ऐसे गंभीर को समाज से उखाड़ फेंकना जरूरी हो गया है. यही वजह है कि समस्त भैया जी सरकार के खिलाफ कई संगठनों ने थाने में शिकायत होती है. वही संत समाज ने भी आपत्ति जताते हुए घोर विरोध किया है. photo viral