Monday, April 15, 2024
HomeBusinessPhilips ने सेंसर एलईडी बल्ब किया लॉन्च , घर की  सुरक्षा के...

Philips ने सेंसर एलईडी बल्ब किया लॉन्च , घर की  सुरक्षा के साथ ये हैं खासियत, डिमांड इतनी की हो गया आउट आफ स्टॉक

- Advertisement -
- Advertisement -

Philips launches new led motion sensor phillips light specialty with home security, demand is so out of stock

Philips : फिलिप्स कंपनी(philips compny) बल्ब के लिए नामी कंपनी मानी जाती फिलिप्स का नाम हर किसी ने सुना होगा फिलिप्स के साधारण बल्ब तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन आज हम फिलिप्स के ऐसे बल्ब के बारे में बतान्र जा रहे हैं! जिससे बारे में आप जान चौक जायेंगे ,

और आपको इस पर यकीन करना मुश्किल हो जायेगा जी, हाँ फिलिप्स ने एक ऐसा बल्ब लांच(bulb launch) किया हैं , जिसमे सेंसर(sensor) लगा हुआ हैं , और कोई भी वस्तु इसके सामने से गुजरती हैं तो सेंसर बता डेटा हैं!

आप इस तरह से अपने घर की सुरक्षा कर पाएंगे

फिलिप्स ने एक बल्ब लॉन्च किया है जो आपको अपने घर की सुरक्षा में एक अहम् भूमिका निभा सकता हैं ! इसके बाद बाजार में एलईडी बल्ब(led bulb) के आने के बाद लोग इसके खास फीचर्स(features) जानना चाहते हैं। इसमें मोशन सेंसर(motion sensor) है। इसके जरिए आप अपने घर की सुरक्षा(security) भी कर सकते हैं. Philips

आजकल हर कोई स्मार्ट चीजों का इस्तेमाल कर रहा है। कंपनियां भी इस दिशा में तेजी से काम कर रही हैं। स्मार्ट और मोशन सेंसर लाइटिंग अब एक मानवीय आनंद है। लोग इसकी ओर आकर्षित होते हैं।

आइए जानते हैं यह कैसे काम करता है?

इस लाइट में मोशन सेंसर है। यह गति से काम करता है। इसे कोठरी, सीधे, मुख्य द्वार आदि के स्थान पर स्थापित किया जा सकता है। जब कोई इन जगहों से गुजरेगा तो आपको खबर मिलेगी। यह बल्ब चमकने लगेगा और आपको पता चल जाएगा कि कोई गुजर गया है. Philips

यह एलईडी बल्ब 9 वाट का है। अगर कोई इस बल्ब के 6 मीटर के दायरे में आता है तो वह तुरंत जलने लगेगा। व्यक्ति के जाने के 1 मिनट बाद यह बंद हो जाएगा। इस बल्ब की कीमत 500 रुपए है। अगर आप इसे दो पैकेट में लेते हैं तो यह आपको 868 रुपये में मिल जाएगा. Philips

यह भी पढ़े — Ira Khan जुए में 25 करोड़ रूपए हारी , जानिए नुपुर और आमिर का रिएक्शन !

यह भी पढ़े — Sherlyn Chopra ने खोली साजिद खान की पोल,रो-रोकर बोलीं- सलमान खान का हैं हाथ !

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular