Thursday, April 25, 2024
HomeNationalflight ticket booking : ट्रेन के खर्चे पर मिल रहा flight ticket...

flight ticket booking : ट्रेन के खर्चे पर मिल रहा flight ticket ! बुक करने के लिए मची लूट, इस कंपनी का बड़ा ऑफर

- Advertisement -

flight ticket booking : फ्लाइट की बुकिंग ( Flight booking ) इन दिनों काफी महंगी साबित हो रही है, दरअसल टिकट की कीमत काफी ज्यादा है, हालांकि एक ऐसी वेबसाइट (website) भी है, जहां से आपको फ्लाइट टिकट बुक (flight ticket book)करना सस्ता पड़ जाएगा।

- Advertisement -

ticket booking :  यह नए साल का समय है और लोग ट्रेन से यात्रा करके अपनी यात्रा को बर्बाद नहीं करना चाहते।  हालांकि, यही वह समय होता है जब फ्लाइट टिकट सबसे महंगा हो जाता है।  ऐसे में लोगों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ रही है।  अगर आप भी ट्रेन( train) की जगह फ्लाइट टिकट बुक करना चाहते हैं और जेबीडी नहीं लेना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट( flipkart)आपको एक शानदार ऑफर दे रहा है जो जनवरी और फरवरी तक वैध है जिसमें आप ट्रेन की कीमत पर फ्लाइट टिकट बुक(flight ticket book) कर सकते हैं।

ऑफर कहां उपलब्ध है?

अगर आप सोच रहे हैं कि यह ऑफर कहां दिया जा रहा है तो हम आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट ( flipkart)की ओर से ग्राहकों को यह शानदार ऑफर दिया जा रहा है।  इस ऑफर(offer) के तहत फ्लाइट टिकट( flight ticket) की कीमत इतनी कम रखी गई है कि आपको यकीन नहीं होगा।  दरअसल, इनकी कीमत सामान्य ट्रेन के सेकंड एसी कोच के टिकट जितनी ही होती है।  ऐसे में ग्राहकों को काफी फायदा होने वाला है और हवाई सफर में हजारों रुपए की बचत कर सकते हैं।

 कितनी है कीमत और किस रूट पर है ऑफर?

अगर बात करें कि ग्राहकों को किस कीमत पर टिकट ऑफर किया जा रहा है तो अगर आप उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बीच ऊपर-नीचे जाते हैं तो यह ऑफर आपके बहुत काम आ सकता है।  बता दें कि ग्राहकों को जनवरी 2023 से फरवरी 2023 तक 2000 रुपये से 3000 रुपये के बीच हवाई टिकट ऑफर किया जा रहा है जो लखनऊ और दिल्ली के बीच है।अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे. flight ticket booking

अगर आप कहीं लोकल जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए सही समय हो सकता है।  क्योंकि एक वेबसाइट आपको फ्लाइट टिकट पर भारी छूट दे रही है और आप यहां से बहुत सस्ते में फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं।  टिकट बुक करने से पहले आपको बस कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।  यही वजह है कि फ्लाइट टिकट बुक करने से पहले यहां चेक कर सकते हैं-

फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए अकासा एयर सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।  यहां से आप आसानी से फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं।  गोवा घूमने का प्लान कर रहे यात्रियों के लिए कंपनी ने खास प्लान लॉन्च किए हैं।  इस प्लान के तहत आप 2,396 रुपये में गोवा के लिए फ्लाइट बुक कर सकते हैं।  साथ ही इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. flight ticket booking

आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर फ्लाइट टिकट बुक करना होगा।  अकासा एयर ने लखनऊ से मुंबई और बेंगलुरु के लिए भी नए प्लान लॉन्च किए हैं।  इस प्लान के तहत आप लखनऊ से मुंबई और बेंगलुरु के लिए महज 3,996 रुपये में फ्लाइट ले सकते हैं।  अब बात करें ट्रेन टिकट की तो अगर आप एनजेडएम माओ राजदानी ( NZM Mao capital ) की मदद से दिल्ली से गोवा जाते हैं तो आपको 2995 रुपये खर्च करने होंगे।

टीवीसी राजधानी से यात्रा करने के लिए आपको 3,595 रुपये का टिकट खरीदना होगा।  यह टिकट थर्ड एसी का है।  अगर अकासा एयर फ्लाइट्स से तुलना की जाए तो आपको ट्रेन टिकट से सस्ते ( Cheaper than train tickets ) फ्लाइट टिकट ऑफर किए जा रहे हैं।  ऐसे में फ्लाइट से सफर करना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद और आरामदायक साबित हो सकता है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular