Tuesday, April 16, 2024
HomeMadhya PradeshPHE ऑफिस पर रजिस्टर छुपाकर लिपिक गायब : स्टाफ का देर से ऑफिस...

PHE ऑफिस पर रजिस्टर छुपाकर लिपिक गायब : स्टाफ का देर से ऑफिस आना, जल्दी लंच पर जाना; जनता परेशान

- Advertisement -
- Advertisement -

People are upset with deosar PHE office clerk disappeared by hiding the register at the PHE office Staff coming to office late, going to lunch early; public upset

PHE Office : एक प्लैंबर के सहारे दफ्तर,एसडीओ भी दफ्तर से बाहर,एसडीओ तथा लैब के दफ्तर में जड़ा ताला

PHE Office : यदि आप पर्सनल काम के लिए देवसर पीएचई ऑफिस जाकर अपनी समस्या अब दूर कराना चाहते हैं तो यह खबर आप जरूर पढ़ लीजिए. विभाग का लिपिक रजिस्टर छुपा का 5 दिनों से गायब है ऐसे में अब अन्य कर्मचारी खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं और ऑफिस नहीं पहुंचे.

पीएचई ऑफिस में दोपहर 12 बजे से पहले आने का काेई फायदा नहीं। वजह अधिकारी-बाबू साढ़े 10 बजे के बाद ऑफिस आते हैं। काम शुरू करते-करते 12 बजते हैं। करीब डेढ़ घंटे काम करने के बाद फिर एक घंटे लंच पर चले जाते हैं। लंच से लौटकर फिर एक-डेढ़ घंटे काम निपटाकर घर चले जाते हैं. लेकिन आज ऑफिस 12:00 बजे के बाद भी नहीं खुला. विन्ध्य टीम ने सोमवार काे पीएचई ऑफिस का रियलिटी चैक किया तो हैरान करने वाले पहलू सामने आए. PHE Office

सिंगरौली- देवसर पीएचई विभाग के सब डिविजनल कार्यालय देवसर में आपको आसानी से मनमानी एवं विभागीय कार्य प्रभावित होते नजर आ जाएगा. सोमवार को करीब 12:00 बजे के आसपास पीएचई विभाग के दफ्तर में सारी कुर्सियां खाली नजर आई।एक प्लंबर राम राज द्विवेदी के सिवा दफ्तर में कोई भी कर्मचारी नजर नहीं आया वहीं एसडीओ के चेंबर में ताला जड़ा था.

बता दें कि लैब में भी बाहर से ताला लटक रहा था अब आप स्वयं अंदाजा लगाइए कि जब दोपहर के 12:00 बजे तक दफ्तर में कर्मचारी नहीं पहुंचे हैं ऐसी स्थिति में विभागीय कामकाज कैसे होता होगा यही नहीं एक और बहुत बड़ी कमी नजर आई वहां मौजूद एक कर्मचारी ने पूछने पर बताया कि कर्मचारी पंजी रजिस्टर लिपिक विनोद द्विवेदी कहीं रखकर गांव चले गए हैं दरअसल लिपिक विनोद द्विवेदी पिछले 27 अक्टूबर से गायब है. PHE Office

27 अक्टूबर को ही एसडीओ मोहनलाल पटेल से पूछने पर उन्होंने बताया था कि  लिपिक अवकाश लेकर नहीं गए हैं और सोमवार को पांचवें दिन भी लिपिक विनोद द्विवेदी दफ्तर नहीं गए थे .साथ ही पिछले 5 दिनों से कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टर भी कहीं छुपा के चले गए हैं. इस वजह से कर्मचारियों को हाजिरी लगाने के लिए रजिस्टर नहीं मिल रहा है.

12:00 बजे तक नदारद रहे सारे कर्मचारी

सोमवार को दोपहर के 12:00 बजे तक एक भी कर्मचारी दफ्तर में नहीं आए थे हालांकि एक प्लंबर रामराज द्विवेदी दफ्तर में थे इनके अलावा एसडीओ मोहनलाल पटेल के बारे में बताया गया कि वे रीवा गए हुए हैं तथा समय पालक विनोद द्विवेदी पिछले 5 दिनों से अपने गांव गए हुए हैं , दफ्तर में आवक जावक सहित अन्य कई  कार्यालयीन कार्य इनके जिम्मे रहता है सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी भी इन्हीं को बनानी होती है, इनके अलावा अनुसुइया गुप्ता विभाग के सब डिविजनल कार्यालय देवसर के स्टोरकीपर हैं ये भी  नदारद रहे. PHE Office

लैब में जड़ा ताला

जब दफ्तर के सभी कर्मचारी मनमानी करते हुए नदारद रहते हैं तो भला लैब प्रभारी कहां पीछे हटने वाले हैं उनके भी लैब में ताला जड़ा रहा और  लैब पभारी पुष्पेंद्र कोल नदारद रहे जबकि उनके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है सरकार ने लाखों रुपए की मशीन लगा रखी है ताकि समय-समय पर पानी का परीक्षण होता रहे और पानी की वजह से होने वाली बीमारियां ना हो लोगों को शुद्ध पानी मिले लेकिन यहां तो सिर्फ मशीनें जंग खा रही हैं दफ्तर में ताला लगा रहता है और संबंधित कर्मचारी गायब रहते हैं. PHE Office

यह भी पढ़े — Sherlyn Chopra ने खोली साजिद खान की पोल,रो-रोकर बोलीं- सलमान खान का हैं हाथ !

यह भी पढ़े — Diwali में करीना ने पहनी इतनी महंगी ड्रेस, खरीद सकते हैं शानदार महंगी बाइक !

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular