Wednesday, November 22, 2023
HomeBusinessPatola design Sadi: पटोलू डिजाइन साड़ी की दीवानी है शिल्पा शेट्टी, इन...

Patola design Sadi: पटोलू डिजाइन साड़ी की दीवानी है शिल्पा शेट्टी, इन 5 डिजाइनो की साड़ी करें कैरी लगेगी बेहद खूबसूरत

- Advertisement -

Patola design Sadi: अगर बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बारे में बात करें तो सबसे पहले शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) का नाम आता है वजह इनकी फिटनेस(fitness) के हर कोई दीवाना है जब यह साड़ी में नजर आती है तो इनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाता है और जब पटोलू साड़ी (patola sadi) पहनकर निकलती है तो राज कुंद्रा भी कायल हो जाते हैं. और इन साड़ियों की डिजाइन (design) की शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) खुद दीवानी है.

- Advertisement -

Patola design Sadi: इधर बता दें कि शिल्पा शेट्टी अपने पहनावे को लेकर बेहद संजीदा रहती हैं वह डिजाइनर साड़ियों की बेहद दीवानी है अपने फैशन के कारण भी शिल्पा शेट्टी को कई बार सुर्खियों में रहती थी ।अपने खूबसूरत अंदाज की पिक्चर को हमेशा सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं और उनके प्रशंसकों को प्रलोभित करती रहती हैं उनका यह स्टाइलिश अंदाज बेहद खूबसूरत लगता है.

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शिल्पा शेट्टी अपन साड़ी वाली जोक फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है उस साड़ी वाली फोटो को देखकर हर कोई दीवाना हो गया है और महिलाएं तो इस अंदाज को देखकर इसी तरह की साड़ी मार्केट में खोज रही है ओर से हाल ही में अपने साड़ी वाले लुक को भी सोशल मीडिया में शेयर किया गया था. Patola design Sadi

जिसमें कि उनकी स्टाइल देखते ही बन रही थी। उनके चाहने वाले शिल्पा शेट्टी की यह स्टाइल भी बहुत प्रभावित गई। सबसे बड़ी बात यह रही कि इसमें वे न केवल स्टाइलिश लग रही थीं, बल्कि उनकी खूबसूरती भी देखते ही बन रही थी.जब अपने साड़ी लुक से शिल्पा शेट्टी की ओर से जलवा दिखाया है। शिल्पा शेट्टी को देखकर महिलाएं सीख ले सकती हैं. Patola design Sadi

 द पटोलू साड़ी के डिजाइनर मयूर गिरोत्रा

बॉलीवुड ने योगा से अपनी पहचान बनाने वाली शिल्पा शेट्टी के बारे में अगर बात करें तो इनके अंदाज अलग ही है क्योंकि इनकी स्टाइलिश देखकर ऐसा लगता ही नहीं कि अभी हाल ही में आने वाली अभिनेत्रियां इससे पीछे होंगे क्योंकि अपने आप को परफेक्ट बना कर रखी है .शिल्पा शेट्टी को इस तरह की साड़ी पहने हुए देखा गया है.

इसे डिजाइन मयूर गिरोत्रा ने किया है। यह साड़ी यदि आप पहन रही हैं तो स्टाइलिश लुक देने के लिए इसके साथ ज्वेलरी भी पहनी जा सकती है. Patola design Sadi

शिल्पा शेट्टी ने जब इस साड़ी को पहन कर अपनी फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट की थी तो ज्वेलरी के साथ इस साड़ी में उनकी खूबसूरती तो बढ़ ही गई थी, साथ में उनका स्टाइल भी लाजवाब नजर आ रहा था। वही शिल्पा शेट्टी ने 5 डिजाइन ओं की साड़ी पहनकर फिल्मी दुनिया में आग लगा दी है. Patola design Sadi

यह भी पढ़े — Ira Khan की सगाई के बाद Aamir Khan भी अपने से 27 साल छोटी Fatima Sana को बनाएंगे बेगम ? ऐसे हो गया खुलासा

यह भी पढ़े — Best Online Shopping Sites – भारत में ये हैं टॉप 5 ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular