Friday, March 29, 2024
HomeBollyWoodpathaan controversy: बेशर्म गाने पर संत का विवादित बयान, बोलें-शाहरुख खान मिला...

pathaan controversy: बेशर्म गाने पर संत का विवादित बयान, बोलें-शाहरुख खान मिला तो जिंदा जला दूंगा

- Advertisement -

pathaan controversy: अयोध्या। शाहरुख खान की आगामी आने वाली फिल्म पठान बेशर्म गाने(shameless songs) को लेकर लगातार सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म कर विवाद चल रहा है। राजनेताओं सहित साधु संतों ने इस फिल्म (the movie) के एक गाने के हिस्से से को लेकर विवाह उठा है। जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेशर्म गाने(shameless songs) पर एक संत ने पठान फिल्म के कलाकार शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) को लेकर विवादित बयान दिया है.

- Advertisement -

फिल्म पठान को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन की आग इस कदर बढ़ रही है कि अब साधु संत भी पठान फिल्म को लेकर बयान देने लगे हैं। ऐसा ही एक बयान अयोध्या के तपस्वी संत जगत गुरु परमहंस आचार्य(Sant Jagat Guru Paramhansa Acharya) ने दिया है। उन्होंने कहा है कि फिल्म जेहादी शाहरुख खान अगर मुझे कहीं मिल गया तो उसे मैं जिंदा जला दूंगा और कोई दूसरा जलाया तो उसका केस मैं लडूंगा इस तरह का बयान दिया है। इस बयान के बाद देशभर में खलबली मच गई है. pathaan

बता दे कि शाहरुख खान की फिल्म नायिका दीपिका पादुकोण पर आधारित गाना बेशर्म ने इस कदर तूल पकड़ा है कि पूरे देश में आग की ज्वाला फैल गई है। अभी तक इस गाने को लेकर सनातन धर्म में सबसे पहले इसका विरोध शुरू किया था। इसके बाद राजनेताओं ने विरोध करते हुए पठान फिल्म को अपने-अपने राज्यों में नहीं चलने को लेकर विरोध किया। इसके अलावा कई राज्यों में शाहरुख खान और नायिका दीपिका पादुकोण के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। वही अब अयोध्या के संत जगत गुरु परमहंस आचार्य ने एक ऐसा बयान दिया है कि तरह-तरह की प्रक्रिया आने लगी है. pathaan

जहां संत ने खुलेआम चेतावनी देते हुए शाहरुख खान को आगाह किया है कि अगर कहीं मिल गए तो तुम्हें मैं जिंदा जला दूंगा। अगर मैं नहीं जला पाया तो कोई और जलाता है। तो उसका के मैं खुद लडूगा। संत ने कहा कि फिल्म में और बेशर्म गाने में भगवा रंग का अपमान किया गया है। ऐसी फिल्म और वेब सीरीज को देश में चलने नहीं दिया जाएगा. pathaan

यह भी पढ़ें — Pathan boycot : पठान एक्टर शाहरुख खान बंद कमरों में बच्चों के साथ फूट फूट कर रोए, बोले- दुख होता है

यह भी पढ़ें — BoycottPathan: ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद ‘पठान’ बॉयकॉट ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा ट्रेंड #BoycottPathan 

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular