- Advertisement -
Panna Tiger Death: पन्ना जिले में बाघों (tigers)की लगातार हो रही मौत से आज हैरान कर देने वाली घटना हो गयी. एक वयस्क बाघ (adult tiger) की पेड़ से लटककर मौत(Death) हो गई। आदमकद शरीर(Body)के बाघ की क्लच वायर(clutch wire) से एक पेड़ से लाश लटकी हुई मिली है।
Panna Tiger Death – जिले में लगातार बाघों (tigers)की मौत हो रही है, आज एक हैरान कर देने वाली घटना घटी(incident happened). एक वयस्क बाघ(adult tiger) की पेड़ से लटककर मौत हो गई। आदमकद शरीर(life size body )के बाघ की क्लच वायर से एक पेड़ से लाश लटकी हुई मिली है। इससे वन विभाग में हड़कंप (stirring)मच गया है।
- Advertisement -
जिले के विक्रमपुर में नर्सरी के पास एक पेड़ से टाइगर का पूरा बजनी शरीर पेड़ में लटका हुआ मिला है। आखिर टाइगर की फांसी लगने से कैसे मौत हुई यह सब लोग देखकर आश्चर्यचकित हैं। वन विभाग और पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंच गई है। सभी लोग आश्चर्य है कि आखिर पेड़ में टाइगर कैसे पहुंचा और उसका पेड़ से फंदा कैसे लग गया। वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.Panna Tiger Death
also read – Bhopal Gas Tragedy : जहरीली गैस लीक के 38 साल बाद भी ज़ख्म नहीं भरें, नहीं मिला इंसाफ़!

also read – Jaguar Aur Magarmach : जगुआर ने नदी में लगाई छलांग,पलक झपकते ही घसीटते हुए मगरमच्छ को ले आया बाहर

- Advertisement -