Panna Tiger Death : पन्ना. मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व ( Panna Tiger Reserve of Madhya Pradesh ) में फिर से शिकारियों के करंट के जाल में एक बार फंस गया और मौत हो गई. पन्ना टाइगर रिजर्व ( Panna Tiger Reserve ) की एक माह में यह दूसरी घटना बाघ के मौत की बताई जा रही है. शिकारियों का तांडव इस कदर बढ़ गया है कि पन्ना टाइगर रिजर्व ( Panna Tiger Reserve ) के जिम्मेदार अधिकारी भी इन शिकारियों पर लगाम कसने में असफल साबित हो रहे हैं.
बताया जाता है कि पन्ना टाइगर रिजर्व में जहां 1 माह पूर्व इसी तरह की घटना सामने आई थी. जहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक बाघ की मौत हुई थी. वही 1 माह के दौरान बाघ की मौत की यह दूसरी घटना सामने आई वही बताया जाता है कि इस घटना में एक हायना की मौत भी हुई है. पन्ना डीजे टाइगर प्रबंधन के कार्यप्रणाली पर सवाल तो खड़े हो ही रहे हैं. इसके साथ ही आखिर इस क्षेत्र में शिकारी कैसे प्रवेश कर रहे हैं. यह भी एक सवाल है. Panna Tiger Death
बताया जाता है कि किशनगढ़ अंतर्गत वसुधा बीट में बाघ और एक हायना की करंट लगने से मौत हुई है. बताया जाता है कि बाघ की उम्र लगभग 2 वर्ष की थी इस क्षेत्र में इन दिनों शिकारियों का तांडव देखने को मिल रहा है. जहां शिकारी आए दिन पन्ना टाइगर रिजर्व में बिजली के तार लगा देते हैं. ताकि बिजली के तार में सूअर और अन्य जानवर फस जाएं शिकार के चलते शिकारी करंट सप्लाई वाला तार का जाल बिछा देते हैं और इस जाल में 2 बाघ फस गए और उनकी मौत हो गई. इसके बावजूद पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारी कुंभकरण निद्रा में सो रहे हैं. Also Read — Police कन्ट्रोल रूम में महिला आरक्षक के साथ अभद्रता, 1 आरक्षक निलंबित दूसरे पर रहम?
इधर बताया जाता है कि जब इसकी जानकारी फील्ड डायरेक्टर ( field director ) और जीव विशेषज्ञ को हुई तो मौके पर पहुंचे और बाघ एवं हांयना के शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम उपरांत अंतिम संस्कार किया गया. बताया जाता है कि पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के द्वारा डॉग स्क्वायड ( dog squad ) बुलाकर मौके पर सघन जांच की गई. ताकि इस घटना को अंजाम देने वाले शिकारियों तक पहुंचा जा सके. लेकिन जिस तरीके से पन्ना टाइगर रिजर्व में 1 महीने में दो बाघ और एक हायना की मौत पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है.कहीं ना कहीं इस पूरे मामले में पन्ना रिजर्व प्रबंधक के के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. Panna Tiger Death
