Monday, April 15, 2024
HomeMadhya PradeshPanna News: पन्ना में रिश्वत लेते पकड़ी गई महिला TI, अब फरार,...

Panna News: पन्ना में रिश्वत लेते पकड़ी गई महिला TI, अब फरार, लोकायुक्त टीम और पुलिस के बीच मारपीट, जानिए पूरा मामला

- Advertisement -

Panna News: मध्य प्रदेश के पन्ना ( Emerald of Madhya Pradesh ) में महिला टीआई रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ी गई। लेकिन अब वह लोकायुक्त के चंगुल ( Lokayukta’s clutches ) से फरार हो गयी हैं।

- Advertisement -

Panna News: मध्य प्रदेश के पन्ना में लगातार छापेमारी ( Constant raids in Panna of Madhya Pradesh ) के बाद भी घूसखोरी करने वाले अधिकारी सक्रिय हैं. लोकायुक्त ने नए साल के पहले दिन खाते खोलते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। पन्ना जिले के देवेंद्रनगर थाना प्रभारी ( In-charge of Devendranagar police station of Panna district ) ज्योति सिंह सिकरवार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हो गये. हालांकि टीआई लोकायुक्त के चंगुल से बच गयी. थाना प्रभारी सिकरवार ने शिकायतकर्ता का नाम प्राथमिकी ( The name of the complainant is FIR ) से हटाने के एवज में उससे 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. लेकिन शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त से की, जिसके बाद टीम ने शिकायत की जांच की और सही पाए जाने पर शिकायतकर्ता को केमिकल युक्त नोट देकर विदा किया. थाना प्रभारी ज्योति सिंह सिकरवार ( Police station in-charge Jyoti Singh Sikarwar ) ने हबीलदार अमर सिंह के माध्यम से उनके आवास पर रिश्वत ली और लोकायुक्त ने छापेमारी कर टीआई को गिरफ्तार कर लिया.

लोकायुक्त पार्टी से टकराव की खबर
हरकत को लेकर जब लोकायुक्त पुलिस इंस्पेक्टर ज्योति सिंह ने सिकरवार से थाने चलने को कहा तो लोकायुक्त इंस्पेक्टर मंजू सिंह ने मना करने और बदसलूकी करने पर उसे थप्पड़ जड़ दिया और थाने ले आई, जिस पर विवाद भी हुआ. . इस बीच, हेड कांस्टेबल अमर सिंह मौका पाकर मौके से फरार हो गया, लेकिन जब देवेंद्र नगर पुलिस कर्मियों को दारोगा को थप्पड़ मारने की बात पता चली तो उनके और लोकायुक्त पुलिस के बीच कहासुनी हो गयी. सूत्रों के अनुसार विवाद इतना बड़ा है कि दोनों गुटों के बीच झड़प की खबरें आ रही हैं. इसमें लोकायुक्त डीएसपी राकेश खड़के, इंस्पेक्टर मंजू सिंह, कांस्टेबल आशुतोष व्यास व अन्य के साथ देवेंद्र नगर पुलिस के साथ अभद्रता की गई और थाना प्रभारी ज्योति सिंह सिकरवार भी घटना के बाद मौके से फरार हो गए. Panna News

यह मामला हैं
मामले के अनुसार पन्ना जिले के देवेंद्र नगर के दमन टोला गांव में विवाद को लेकर फायरिंग हुई. 3 लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया गया, जिनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था. जहां विजय यादव नाम के शख्स को भी आरोपी बनाया गया है। इसमें थाना प्रभारी देवेंद्र नगर ज्योति सिंह सिकरवार व हवलदार अमर सिंह ने विजय यादव से एक लाख रुपये रिश्वत के रूप में अपना नाम साफ करने को कहा और मामला 50 हजार रुपये में तय हो गया. जिसकी शिकायत विजय यादव ने लोकायुक्त पुलिस ( Vijay Yadav complained to the Lokayukta Police ) सागर से की है. Panna News

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular