Tuesday, December 5, 2023
HomeBusinessOMG : दुनिया का सबसे महंगा आलू, 50 हजार रुपये किलो है...

OMG : दुनिया का सबसे महंगा आलू, 50 हजार रुपये किलो है कीमत! जानें कहां होती है खेती

- Advertisement -

OMG – Le Bonnotte की गिनती दुनिया के सबसे महंगे आलू की वैरायटी के तौर पर होती है. इसकी खेती फ्रांस के द्वीप (Ile de Noirmoutier) में होती है. वैश्विक मीडिया (global media )कंपनी कोंडे नास्ट ट्रैवल ने भी इसे दुनिया की पांच सबसे महंगी सब्जियों(vegetables)में शामिल किया है.

OMG – आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है. हर घर में तरह-तरह का खाना बनता है। जब भी आप बाजार(Market)जाते हैं तो आलू की कीमत 30 से 70 रुपये के बीच होती है। तो आप बिल्कुल ही चौंक जाएंगे. इसपर आप विश्वास (Confidence)ही नहीं करेंगे, लेकिन ये सच है. दुनिया में आलू की एक ऐसी वैरायटी (Variety)की खेती होती है, जिसके एक किलो की कीमत 50 हजार के करीब है.

- Advertisement -

इसकी खेती कहा की जाती – OMG
Le Bonnotte नाम के आलू की खेती फ़्रांस के एक द्वीप पर किया जाता इसकी खेती रतेली मिट्टी में की जाती है समुद्री शैवाल इसके खाद के तौर पर काम करता है। कहा जाता है कि यहां 50 वर्ग मीटर जमीन में भी यह नस्ल पाई जाती है।

दुनिया की पांच सबसे महंगी सब्जियों के लिस्ट में शामिल – OMG
potatoreview वेबसाइट के मुताबिक प्रति किलोग्राम इसकी औसत कीमत 500 यूरो यानी करीब 44282 रुपए प्रति किलो है. हालांकि इसकी कीमत ऊपर नीचे होती रहती है.वैश्विक मीडिया कंपनी कोंडे नास्ट ट्रैवल ने इसे दुनिया की पांच सबसे महंगी सब्जियों में शामिल किया है.

आलू की सबसे दुर्लभ प्रजाति – OMG
इस आलू को दुर्लभ प्रजाति के श्रेणी में रखा जाता है. Le Bonnotte को प्रत्येक वर्ष केवल 10 दिनों के लिए ही पाया जाता है. इसकी खेती के लिए बेहद सावधानी बरतनी पड़ती है . ला बोनोटे आलू के रोपण के तीन महीने बाद इसकी खुदाई कर इसे निकाला जाता है. फरवरी में इसकी बुवाई और मई में इसकी खुदाई की जाती है. जमीन से इस आलू को निकालने के लिए हल्के हाथ का उपयोग करना पड़ा है, वर्ना इसे नुकसान पहुंच सकता है.

कितनी कीमत है – OMG
इस आलू का स्वाद नमकीन होता है. इसका उपयोग प्यूरी, सलाद, सूप और क्रीम की तैयारी के लिए किया जा सकता है. साथ ही कई बीमारियों के खिलाफ इसका सेवन फायदेमंद माना जाता है. ई-कॉमर्स वेबसाइट ट्रेड इंडिया पर एक किलो Le Bonnotte की कीमत 690 USD यानी 56,020 किलो है. वहीं, गो फॉर वर्ल्ड बिजनेस पर ये इसके 500 ग्राम आलू की कीमत 300 USD यानी 24 हजार रुपये है.

also read – Cucumber Side Effects: खाने के साथ भूलकर भी न खाएं खीरा, नहीं तो फायदे की जगह होगा नुकसान

OMG : दुनिया का सबसे महंगा आलू, 50 हजार रुपये किलो है कीमत! जानें कहां होती है खेती
photo by google

also read – लूट सको तो लूट लो ऑफर!108MP कैमरे वाला Redmi का धांसू फोन, जानिए कीमत और खासियत

OMG : दुनिया का सबसे महंगा आलू, 50 हजार रुपये किलो है कीमत! जानें कहां होती है खेती
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular