Ola’s big discount offer on the auspicious occasion of Navratri, bumper discount on buying S1 Pro electric scooter
Navratri : यह पहली बार है जब ओला इलेक्ट्रिक ने अपने फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 प्रो पर डिस्काउंट ऑफर जारी किया है. और इस मौके का हर कोई फायदा उठाना चाह रहा हैं. कंपनी ने इसे पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था.
Navratri : ओला कम्पनी का यह ऑफर काफी खाश माना जा रहा हैं. और ऑफर का लोंगो को बेसब्री से इंतज़ार था. जो अभी जाकर ख़त्म हुआ हैं. त्योहारी सीजन से पहले, ओला ने एस1 प्रो के लिए छूट के साथ खरीदारी की खिड़की खोल दी है. और साथ ही साथ विशेष ऑफर की पेशकस की हैं.
देश की अग्रणी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Ola Electric ने आने वाले फेस्टिव सीजन से पहले डिस्काउंट ऑफर जारी किया है. यह पहली बार है जब कंपनी ने S1 Pro की खरीद पर कोई डिस्काउंट ऑफर पेश किया है. जिसको लेकर ग्राहकोके बीच खाशा उत्साह हैं. Navratri
ओला ने ऐलान किया है कि त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहक एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदकर हजारों रुपये बचा सकते हैं. इसलिए इस ऑफर को खाश माना जा रहा हैं. भारत में इसकी मूल्य 1.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम है, लेकिन ग्राहक इसे खरीदने पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. जिसे ओला कम्पनी की ओर से पेश किया गया हैं. आइए जानते हैं ओला एस1 प्रो पर मिलने वाले डिस्काउंट और अन्य चीजों के बारे में विस्तार से. Navratri
ओला एस1 प्रो– 10 हजार की छूट
ओला इलेक्ट्रिक ने त्योहारी सीजन से पहले एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर 10,000 रुपये की छूट की घोषणा की है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “ओला के फेस्टिव ऑफर का अधिकतम लाभ उठाएं और ओला एस1 प्रो पर 10,000 रुपये की छूट के साथ जश्न मनाएं. ऐसा ऑफर ओला कम्पनी की ओर से पहली बार पेश किया गया हैं. Navratri
इसके साथ ही अन्य वित्तीय विकल्प भी पेश किये गए हैं. ओला ने एस1 प्रो के लिए 10,000 रुपये की छूट के साथ खरीदारी विंडो खोली है.”जिसे लेकर दर्शको के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ गयी हैं. Navratri
इस प्रकार S1 Pro को 1.30 लाख में खरीदें
ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दशहरा यानी 5 अक्टूबर तक 10,000 रुपये की छूट. ओला कम्पनी की ओर से ऐसा ऑफर पहली बार पेश किया गया हैं. इसका फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को ओला इलेक्ट्रिक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एस1 प्रो को बुक करना होगा. और कम्पनी की वेबसाइट पर पंजीयन करना होगा. Navratri
इसके लिए वेबसाइट के फेस्टिव सीजन ऑफर टैब पर क्लिक करें. S1 Pro को 10,000 रुपये की छूट के साथ सिर्फ 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदने के लिए बाकी चरणों का पालन करें. और इस बेहतरीन ऑफर का लाभ उठाये. Navratri
ओला एस1 प्रो– रेंज और टॉप स्पीड
एआरएआई के मुताबिक, ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 180 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. वहीं, कंपनी लगभग 170 किमी की सही रेंज का दावा करती है. Navratri
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 116 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है. ओला एस1 प्रो सिर्फ तीन सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस है.इसके साथ ही साथ इसमे और भी कई सारे फीचर सम्मिलित किया गए हैं. Navratri
यह भी पढ़े — bollywood queen kareena: सैफ को जब करीना की तीसरी प्रेगनेंसी का चला पता, ऐसा था पटौदी नवाब का पहला रिएक्शन, देखे वीडियो

यह भी पढ़े — Rekha : ओम पुरी कुर्सी में बैठ रेखा के साथ सेक्स में हो गए थे चूर, हालत हो गई थी खराब, देखे विडिओ

यह भी पढ़े — Rishabh pant की बहन का फीगर 36-24-36 के आगे फीकी पड़ गईं ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ का हुस्न
