Saturday, April 13, 2024
HomeNationalNTPC Rihand - NTPC रिहंद ने प्रशिक्षण कर रहे प्रशिक्षु तीरंदाजों को...

NTPC Rihand – NTPC रिहंद ने प्रशिक्षण कर रहे प्रशिक्षु तीरंदाजों को दिया 25 लाख का धनुष बाण , ऐसे दिखायेंगे देश में जलवा

- Advertisement -

NTPC Rihand – बीजपुर (21 नवंबर 2022)। एनटीपीसी रिहंद की ओर से सेवा समर्पण संस्थान, चपकी में प्रशिक्षु तीरंदाजों को तीरंदाजी उपकरण हस्तांतरित  किए गए । कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) श्री अशेष कुमार चट्टोपाध्याय के द्वारा परंपरागत ढंग से किया ।

- Advertisement -

सेवा समर्पण संस्थान, सेवा कुंज आश्रम, चपकी में पूर्व से तीरंदाजी का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं में से 08 प्रशिक्षुओं को राष्ट्रीय स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया गया हैं।  प्रशिक्षुओं को बढ़ावा देने हेतु एनटीपीसी रिहंद ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत तीरंदाजी उपकरण हस्तांतरित किए .NTPC Rihand

हस्तांतरित किए गए उपकरणों में 06 अंतरराष्ट्रीय धनुष, 10 राष्ट्रीय धनुष एवं उनसे संबन्धित उपकरणों को  मिला कर  लगभग 25 लाख रुपये से अधिक के उपकरण हस्तांतरित किए गए । मुख्य अतिथि श्री चट्टोपाध्याय ने अपने सम्बोधन में कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए अनुशासन एवं संकल्प आवश्यक होता है, उन्होने प्रशिक्षुओं का मनोबल बढ़या एवं उन्हे आगे भविष्य के लिए शुभकामनायें भी दी. NTPC Rihand

तदोपरांत सह संगठन मंत्री, सेवा समर्पण संस्थान, चपकी, श्री आनंद जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि एनटीपीसी रिहंद सदैव से ही अपने नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत यहाँ के विद्यार्थियों एवं आश्रम के लिए  कार्य किया है । उन्होने एनटीपीसी रिहंद के इस कार्य की सराहना करते हुये एनटीपीसी रिहंद का धन्यवाद किया .NTPC Rihand

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (एडीएम) श्री राजीव सिन्हा, अपर महाप्रबंधक ( मानव संसाधन) श्री जाकिर खान, उप महाप्रबंधक (पी एंड एस) श्री परमानंद राऊत, उप महाप्रबंधक (टीएसी) श्री देबाशीष मण्डल, वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन) श्री नीरज कुमार, उप प्रबन्धक (मानव संसाधन) श्री अरविंद कुमार शुक्ला,  कार्यपालक (नैगम सामाजिक दायित्व) सुश्री मोक्षदा जोगी, सह संगठन मंत्री, सेवा समर्पण संस्थान, चपकी, श्री आनंद जी एवं केंद्र प्रमुख, सेवा कुंज आश्रम श्री कृष्ण गोपाल आदि उपस्थित रहे. NTPC Rihand

also read – Bamboo Farming – इस खेती से किसानों की बदल गई किस्मत एक बार खर्च करें और जीवन भर कमाए मुनाफा

NTPC Rihand - NTPC रिहंद ने प्रशिक्षण कर रहे प्रशिक्षु तीरंदाजों को दिया 25 लाख का धनुष बाण , ऐसे दिखेंगे देश में जलवा
photo by google

also read – ack In Fashion! विंटर वेडिंग के लिए पहने Velvet Lehenga, यहां देखिए एक से बढ़कर एक डिजाइन

NTPC Rihand - NTPC रिहंद ने प्रशिक्षण कर रहे प्रशिक्षु तीरंदाजों को दिया 25 लाख का धनुष बाण , ऐसे दिखेंगे देश में जलवा
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular