Sunday, March 17, 2024
HomeNationalNita Ambani का ड्रीम प्रोजेक्ट! जयपुर के लड्डू - मथुरा का पेड़ा-मुंबई...

Nita Ambani का ड्रीम प्रोजेक्ट! जयपुर के लड्डू – मथुरा का पेड़ा-मुंबई का हलवा,रिलायंस बेचेगा ये 50 मशहूर मिठाइयां

- Advertisement -

Nita Ambani’s Dream Project! Laddu of Jaipur, Peda of Mathura, Halwa of Mumbai,Reliance will sell these 50 famous sweets

Nita Ambani : रिलायंस रिटेल अब अपने स्टोर्स में देश के विभिन्न क्षेत्रों की मसहूर मिठाइयां बेचेगी. कंपनी इसके लिए बड़ा प्लान बनाने जा रहा है और जिसमे विभिन्न प्रकार के हलवाई मिठाई -उपलब्ध होगी.कहा जा रहा है की यह प्रोजेक्ट नीता अम्बानी के सलाह के बाद सुरु किया जा रहा है यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है

Nita Ambani : रिलायंस रिटेल अब अपने स्टोर्स में देश के विभिन्न क्षेत्रों की मशहूर मिठाइयां बेचेगी. कंपनी ने इसके लिए बड़ा प्लान बनाया है और हलवाई के साथ मिलकर काम कर रही है. रिलायंस ने इसके लिए अपने स्टोर्स में एक अलग यूनिट स्थापित की है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल बिजनेस से जुड़ी यूनिट रिलायंस रिटेल स्टोर्स में देश के अलग-अलग हिस्सों से मशहूर मिठाइयां मिल सकती हैं.

Nita Ambani का ड्रीम प्रोजेक्ट! जयपुर के लड्डू - मथुरा का पेड़ा-मुंबई का हलवा,रिलायंस बेचेगा ये 50 मशहूर मिठाइयां
Photo by google
- Advertisement -

मिडिया रिपोर्ट की माने तो मुकेश अम्बानी के पत्नी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. कंपनी की योजना है की रिलायंस स्टोर्स में जयपुर के लड्डू ,मथुरा का पेड़ा ,मुंबई का हलवा, सतना का खुरचन,सीधी चौफाल का पेड़ा, आगरा का पेठा जैसे 50 से अधिक मशहूर मिठाइयां बेचने की है जिसके लिए कम्पनी अपने लिए बहुत से प्लान बना रही है. Nita Ambani

यह सब मिठाई मिलेगी
कंपनी के अनुसार, रिलायंस रिटेल स्टोर्स पर अब उपलब्ध लोकप्रिय मिठाइयों में, प्रभुजी का दरवेश लड्डू कालेवर तिल बेसन लड्डू, घसीटाराम का मुंबई हलवा और मेथी लड्डू, दूध मिष्टी भंडार का मालपुआ और धारवाड़ पेड़ा शामिल हैं. कम्पनी देश भर के विभिन्न क्षेत्रों से मिठाई लाने का प्रयास करेगी है. कुल मिलाकर, रिलायंस रिटेल स्टोर्स पर 50 से ज्यादा प्रसिद्ध मिठाइयाँ उपलब्ध होंगी. Nita Ambani

Nita Ambani का ड्रीम प्रोजेक्ट! जयपुर के लड्डू - मथुरा का पेड़ा-मुंबई का हलवा,रिलायंस बेचेगा ये 50 मशहूर मिठाइयां
Photo by google

हलवाइयो के साथ मिलकर करेंगे काम
दामोदर मल्ला ने कहा, हम चाहते हैं कि पारंपरिक मिठाइयां किसी खास इलाके तक सीमित न रहें. हमने उन्हें पूरे देश में ले जाने के लिए इसकी योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा में रसगुल्ला की तरह अब तमिलनाडु में भी ग्राहकों तक पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा में रसगुल्ला की तरह अब तमिलनाडु में भी ग्राहकों तक पहुंचेगा. उन्होंने कहा, “हम पारंपरिक मिठाई विक्रेताओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि देश भर के उपभोक्ताओं को ताजी मिठाई मिले.”जिसके लिए हर क्षेत्र में मिस्ठान भांडार खोले जायेंगे.

क्या एक ही मिल सकता है?

रिलायंस रिटेल मल्ल के मुताबिक पारंपरिक मिठाइयों की बिक्री बढ़ाने के लिए अपने स्टोर्स में अलग-अलग यूनिटी बनाई है. उन्होंने कहा कि रिलायंस रिटेल भी मिठाई निर्माण इकाई को सिंगल पैक बनाने में मदद कर रही है. इसका मतलब यह है कि अगर कोई ग्राहक चाहे तो डार्क चॉकलेट की जगह देसी मैसूर पाक या लड्डू का छोटा पैकेट भी खरीद सकता है.

बाजार कितने का होगा

उद्योग के अनुमानों के अनुसार, भारतीय पारंपरिक पैकेज्ड मिठाई का बाजार वर्तमान में लगभग 4,500 करोड़ रुपये का है. अनुमान है कि अगले पांच वर्षों में यह 19 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 13 हजार करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच सकता है.

Nita Ambani का ड्रीम प्रोजेक्ट! जयपुर के लड्डू - मथुरा का पेड़ा-मुंबई का हलवा,रिलायंस बेचेगा ये 50 मशहूर मिठाइयां
Photo by google

कंपनी ने एक नया स्टोर फार्मेट पेश किया है

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने खुदरा कारोबार का विस्तार कर रही है. हाल ही में कंपनी ने ‘रिलायंस सेंट्रो’ (Reliance Retail) नाम से एक नया फैशन और लाइफस्टाइल डिपार्टमेंट स्टोर फॉर्मेट लॉन्च किया. इसके तहत पहला स्टोर फॉर्मेट लॉन्च किया गया है. इसके तहत दिल्ली में पहला स्टोर खोला गया है. इसके सैकड़ों फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड हैं.

यह भी पढ़े — Periods का दर्द समझ रही थी छात्रा, टॉयलेट गई तो हो गई डिलीवरी, इस घटना से सब हैरान

यह भी पढ़े –Aashram 3 Trailer : Esha Gupta ने 6 सीन्स में की सारी हदें पार, ट्रेलर देख फ़ैस अकेले में देखने की कर रहें प्लानिंग,देखें Video

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular