new year 2023: -नव वर्ष की खुमारी को लेकर पिकनिक स्थल व पार्क रहे गुलजार
-माड़ा में उमड़ा खुमारियों का हुजूम,डीजे पर थिरके युवा
-सुख समृद्धि नया वर्ष लाए,मंदिरों में टेका माथा
new year 2023: सिंगरौली। हैप्पी न्यू ईयर 2023 के आगमन और साल ( arrival and year ) अच्छे से गुजरे साल के स्वागत को लेकर जिले के पर्यटक स्थलों से लेकर ( from tourist places ) पार्को में खुमारियों की भीड़ उमड़ी रही। नव वर्ष की खुमारी को लेकर पिकनिक स्थल गुलजार ( picnic spot buzzing ) रहे वहीं नव वर्ष सुख समृद्धि और खुशहाली लेकर आए मंदिरों में लोगो ने माथा टेकते हुए ईश्वर से प्रार्थना की ( bow down and pray to god ) । इसके साथ पिकनिक व पार्को में युवाओं की टोली डीजे पर न्यू ईयर का सांग लगाकर जमकर थिरके।
नव वर्ष की खुमारी युवाओं के सिर चढक़र बोल रही थी। हाय हलो,हैप्पी न्यू ईयर के रंग में युवा रंगे हुए दिखाई दिए। नव वर्ष को लेकर पिकनिक स्पॉट के साथ-साथ पार्क गुलजार दिखाई दिए। वहीं नूतन वर्ष खुशियां लेकर आए। सुख,समृद्धि बढ़े इसके लिए मंदिरो में भगवान भोलेनाथ से मन्नत मांगते हुए दिखाई दिए। वर्ष 2022 को अलविदा करने के साथ शनिवार रात 12 बजे बाद युवा नए साल 2023 के स्वागत में मस्त रहे. new year 2023
नाच गानो से शहर के कई ईलाके गूंज उठे। घड़ी के कांटे जैसे ही 12 पर एक हुए आतिशबाजी के साथ संगीत की तेज धुनों पर युवा थिरक पड़े। इनमें बच्चों से लेकर महिलाएं भी शामिल थी। इसके साथ ही सोशल साइट से शुभकामना संदेश आदान-प्रदान का दौर भी चल पड़ा। रविवार को नव वर्ष के पहले दिन जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉट जश्न मनाने वालों से आबाद रहे। कई लोगों ने एक दूसरे से शुभकामनाएं दी। पिकनिक स्पॉट पर गत साल की अपेक्षा भीड़ ज्यादा देखी गई। पिकनिक स्पॉट पर लोग नव वर्ष का जश्न मनाते देखे गए। माड़ा के जंगल व पहाड़ो पर पहुंचकर नये साल का जश्र मनाया। वहीं माड़ा की गुफाओं की कला व प्रकृति का भरपूर आनंद उठाया. new year 2023

पुलिस की रही चौक चौबंद व्यवस्था
पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह ने नये वर्ष 2023 को मद्देनजर रखते हुए चाक चौबंद व्यवस्था के लिए सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया हुआ था। जिसके परिपालन में सभी थाना व चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में पिकनिक स्थलों व पार्को पर भ्रमण कर लगातार नजर बनाए हुए थे। पिकनिक स्पाट पर जाम न छलके ,इसके मद्देनजर जयंत पुलिस ने रोज गार्डन,विन्ध्यनगर पुलिस ने लेक पार्क के साथ-साथ मोरवा पुलिस व माड़ा पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की थी. new year 2023
मंदिरों में माथा टेकने पहुंचे श्रद्धालु

मां ज्वालामुखी के मंदिर में नववर्ष पर भक्तों का जमावड़ा रहा। वही हुनमान मंदिर बैढऩ,शिव मंदिर पचौर और हनुमान मंदिर औड़ी,दुर्घटा देवी मंदिर बरगवां समेत निगाही के अरविंद सर मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं ने पहुंचकर दर्शन कर माथा टेका और मन्नत मांगी नया वर्ष सभी के लिए मंगलमय हो. new year 2023
पार्को में रही धूम

जहां दूर तक पत्थरों की विभिन्न प्रकार की आकृति दिखाई देती है वहीं माड़ा में जलजला देवी के पास झरिया की कल कर बहती धारा एवं पत्थरों की अनोखी खूबसूरती इंसान को अपनी ओर खींच लाती है लेकिन मूलभूत सुविधाओं के अभाव की वजह से आज भी मनोरम स्थल पर्यटकों से अछूता है। हलांकि नए साल पर युवा पिकनिक मनाने के लिए यहां जुट ही जाते हैं। प्रकृति के मनोहर दृश्य को देखने के लिए भले ही पर्यटक नहीं आते हैं लेकिन इसकी सौंदर्यता अत्यंत ही मनोरम है और प्रकृति ने इस खूबसूरत स्थल को ऐसे सजाया है जैसे हजारों कारीगरों ने मिलकर बनाया है. new year 2023
