Wednesday, April 24, 2024
HomeNationalNeon Colour Outfits : न्यू ईयर में यूनिक और स्टाइलिश दिखने कैरी...

Neon Colour Outfits : न्यू ईयर में यूनिक और स्टाइलिश दिखने कैरी करें नियॉन कलर के ट्रेडीशनल आउटफिट, देखें डिजाइन

- Advertisement -

Neon Colour Outfits : नियॉन रंग इन दिनों अद्वितीय और स्टाइलिश डिजाइनों (Stylish designs) के लिए बहुत लोकप्रिय हैं. इसे कई तरह से स्टाइल भी किया जाता है.

- Advertisement -

आजकल मार्केट में आपको तरह-तरह के ड्रेस डिजाइन (Dress design) और पैटर्न मिल जाएंगे। वहीं अगर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड (Fashion trends) की बात करें तो नियॉन कलर्स काफी चलन में हैं. यह भी बहुत अच्छी तरह से स्टाइल (Style) किया गया है. Neon Colour Outfits

देखने में यह कलर काफी बोल्ड और यूनिक लगता है। वहीं अगर आप इस कलर की ड्रेस को किसी फंक्शन(some function) के लिए पहनना चाहती हैं तो इस लेख के अंत तक हम आपको नियॉन कलर की ड्रेस के कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाएंगे और उनसे जुड़े कुछ स्टाइलिंग टिप्स भी आपको बताएंगे तथा उनसे जुड़ी कुछ स्टाइलिंग टिप्स, जिसे फॉलो कर आप दिखेंगी बेहद लाजवाब. Neon Colour Outfits

निऑन ग्रीन लहंगा

Neon Colour Outfits : न्यू ईयर में यूनिक और स्टाइलिश दिखने कैरी करें नियॉन कलर के ट्रेडीशनल आउटफिट, देखें डिजाइन
photo by google

https://www.instagram.com/p/CjNBIMrKkrp/?utm_source=ig_web_copy_link

इस लहंगे को डिजाइनर गोपी वैद ने डिजाइन किया है, लेकिन इसी तरह के लहंगे आपको 3000 से 5000 रुपए के आसपास आसानी से बाजार में मिल जाएंगे। (मैरून सूट का नया डिजाइन)

टिप: इस तरह के लहंगे के साथ गोल्ड कलर की ज्वैलरी कैरी करें। साथ ही आप मेकअप के लिए न्यूड कलर्स का चुनाव कर सकती हैं। बालों के लिए मेसी बन हेयरस्टाइल चुनें। वहीं अगर आप थोड़ा बोल्ड लुक कैरी करना चाहती हैं तो ब्लाउज के लिए ऑफ शोल्डर नेकलाइन का चुनाव कर सकती हैं. Neon Colour Outfits

निऑन ऑरेंज अनारकली सूट

Neon Colour Outfits : न्यू ईयर में यूनिक और स्टाइलिश दिखने कैरी करें नियॉन कलर के ट्रेडीशनल आउटफिट, देखें डिजाइन
photo by google

आपको बता दें कि डे टाइम फंक्शन के लिए आप इस तरह की ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। इस अनारकली सूट को डिजाइनर देवनागरी सितारा कलेक्शन ने डिजाइन किया है, लेकिन आप चाहें तो इसे लोकल टेलर की मदद से रीक्रिएट कर सकती हैं। अगर ड्रेस का रंग लाउड है, तो आपको अपने मेकअप के लिए सूक्ष्म रंगों का चयन करना चाहिए.

टिप: इस तरह के सूट के साथ हैवी दुपट्टा कैरी करें. साथ ही इस तरह के सूट को अट्रैक्टिव और हैवी बनाने के लिए आप चाहें तो गोटा पॉटी लेस का उपयोग कर सकती हैं.

निऑन ग्रीन साड़ी

Neon Colour Outfits : न्यू ईयर में यूनिक और स्टाइलिश दिखने कैरी करें नियॉन कलर के ट्रेडीशनल आउटफिट, देखें डिजाइन
photo by google

देखने में यह साड़ी बेहद खूबसूरत और कूल लगती है। इस साड़ी को डिजाइनर राजी रमणिक ने डिजाइन किया है। इस तरह की साड़ी के साथ आप हैवी सिल्वर ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं.

टिप: साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए सैटिन ब्लाउज़ चुनें और नेकलाइन के लिए हॉल्टर नेक या फिर बोल्ड डिज़ाइन चुनें. साथ ही हेयर बन हेयरस्टाइल बनाएं और उसमें हेयर एक्सेसरीज लगाना न भूलें.

यह भी पढ़े — Happy New year offer : सिर्फ ₹200 में खरीदे यह प्रिंटेड कुर्ती, गर्लिश लुक के साथ मिलेगा कंफर्ट

यह भी पढ़े — Salwar Suit Designs : लूज सलवार सूट का बढ़ रहा फैशन, प्रिंटेड दुपट्टा के साथ करें ट्राई 

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular