Nazar Dosh – अगर किसी व्यक्ति को नजर लगती है तो न केवल उसकी सेहत पर नकारात्मक Negative प्रभाव पड़ता है बल्कि उसे अपने आसपास का माहौल भी नकारात्मक Negative नजर आता है.केवल व्यक्ति को ही नहीं बल्कि मकान,गाड़ी, दुकान, बिजनेस,रिश्ते कई चीजों पर बुरी नजर लग सकती है. जिसके कारण धन की कमी होने लगती है और काम बिगड़ने शुरू हो जाते हैं
हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस बात को सच नहीं मानते हैं. उन्हें ये एक अंधविश्वास blind faith की तरह लगता है. हम किसी की विचारधारा पर कोई सवाल नहीं उठा रहे हैं लेकिन नेगेटिव शक्तियों negative powers का असर होता है और उसके लक्षण क्या है, हम कैसे उससे दूर रह सकते हैं, इसपर बात करते हैं.Nazar Dosh
नजर दोष के लक्षण (Nazar Dosh Ke Lakshan)
मान्यता है कि किसी भी व्यक्ति की बुरी नजर evil eye व्यक्ति के जीवन में कई तरह की समस्याएं खड़ी कर देती है. मकान, वाहन, दुकान और खाने-पीने की चीजें, सभी बुरी नजर से एक बार में ही प्रभावित होने लगती हैं.व्यक्ति गुस्सैल और नेगेटिव हो जाता है. काम में बाधा आती है और हर रिश्ते बिगड़ने लगते हैं. चाहकर भी कुछ ठीक नहीं होता.Nazar Dosh
व्यापार की नजर उतारने के लिए आप व्यवसाय स्थल के चारों कोनों में लोहे की कील ठोंक दें. ऐसा करने से जल्दी नजर उतरती है.अगर घर परिवार में बुरी नजर का दोष है तो शुक्रवार के दिन अशोक के पत्ते का घर के मुख्य द्वार पर बंधन वार बनाकर टांगें.ऐसा करने से घर की नजर उतरती है.शनिवार के दिन काले घोड़े की नाल लें और उसे सरसों के तेल में डुबोएं और शनिदेव के मंत्रों का जाप करें.अपने ऊपर से बुरी नजर का बचाओ कीजिये. Nazar Dosh
जब पूजा हो जाए तो घोड़े की नाल को मुख्य द्वार पर डाल दें.ऐसा करने पर घर पर लगी बुरी नजर उतरेगी और भविष्य में कोई बुरी नजर नहीं लगेगी.अगर आपके बच्चे को नजर लगी है तो दो रूई की खड़ी बाती बनाएं और उन्हें सरसों के तेल में भिगो दें.अब बाती को तीन बार बच्चे के ऊपर से उतार दें.दूसरा तरीका ये है कि आप थोड़ा सा सेंधा नमक, दो लाल मिर्च और सरसों के दानों को अपने बच्चे के ऊपर से घुमा दें. ऐसा करने से भी बच्चो को बुरी नजर से बचा सकते है .Nazar Dosh
also read – Twitter Layoffs: ट्विटर ने 4400 कर्मचारियों की छुट्टी musk के फैसले से असमंजस की स्थिति

Madhya Pradesh News: इतिहास में पहली बार जब बकरे देने लगे दूध, कीमत भैंस के बराबर
