Adani Group – देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Company Reliance Industries) को पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। खास बात यह है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज(Reliance Industries) का मार्केट कैप जल्द ही अडानी समूह (Adani Group)की कंपनियों के कुल मार्केट कैप से आगे निकल सकता है। रिलायंस और अडानी ग्रुप(Reliance and Adani Group) के बीच मार्केट कैप का गैप बहुत कम रहता है।
Adani Group – वहीं, देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों(companies) में से 8 के मार्केट कैप में इस हफ्ते 1,15,837 करोड़ रुपए का इजाफा(increase) हुआ। जिसमें से सबसे ज्यादा 71 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की हिस्सेदारी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)की रही। 10 में से 2 कंपनियां ऐसी भी रहीं, जिनके मार्केट कैप (market cap) में गिरावट आई। साथ ही यह भी बताएं कि किसी कंपनी का मार्केट कैप कितना बढ़ा है और कंपनी का वैल्यूएशन कितना रहा है।
कंपनी का मार्केट कैप कितना बढ़ा है?
1. इस हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 71,462.28 करोड़ रुपये बढ़कर 18,41,994.48 करोड़ रुपये हो गया।
2. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 18,491.28 करोड़ रुपए बढ़कर 6,14,488.60 करोड़ रुपए हो गया।
3 . टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 18,441.62 करोड़ रुपये बढ़कर 12,58,439.24 करोड़ रुपये हो गया।
4. इंफोसिस का मूल्यांकन 3,303.5 करोड़ रुपये बढ़कर 6,89,515.09 करोड़ रुपये हो गया।
5. अदानी एंटरप्राइजेज का बाजार पूंजीकरण भी 2,063.4 करोड़ रुपये बढ़कर 4,47,045.74 करोड़ रुपये हो गया।
6. भारती एयरटेल का मार्केट कैप 1,140.46 करोड़ रुपए बढ़कर 4,72,234.92 करोड़ रुपए हो गया।
7. आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 845.21 करोड़ रुपये बढ़कर 6,49,207.46 करोड़ रुपये हो गया।
8 . एसबीआई का मार्केट कैप भी 89.25 करोड़ रुपए बढ़कर 5,42,214.79 करोड़ रुपए हो गया।
9 . इस ट्रेंड के मुकाबले एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 5,417.55 करोड़ रुपये घटकर 8,96,106.38 करोड़ रुपये रह गया।
10 . एचडीएफसी का मूल्यांकन 2,282.41 करोड़ रुपये घटकर 4,85,626.22 करोड़ रुपये रह गया।
रिलायंस जल्द ही अडानी ग्रुप को पछाड़ सकती है . Adani Group
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप पिछले दो हफ्तों से लगातार बढ़ रहा है। जिससे कंपनी का मार्केट कैप 18,41,994.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि अडानी ग्रुप की 7 कंपनियों का कुल मार्केट कैप 18,73,844.82 करोड़ रुपये है। इसका मतलब है कि रिलायंस और अडानी ग्रुप के मार्केट कैप का अंतर घटकर 31,850.34 करोड़ रुपए रह गया है। जिसे रिलायंस इंडस्ट्रीज जल्द ही पीछे छोड़ सकती है.Adani Group
शेयर की कीमत करीब एक फीसदी बढ़ी है.Adani Group
सरकार की इस स्कीम से सिप की तरह निवेश करने पर 41 लाख रुपए मिलेंगे जीएम फसलों पर बढ़ी बहस, जानिए क्या हैं फायदे और नुकसान?जीएम फसलों पर बढ़ी बहस, जानिए क्या हैं फायदे और नुकसान?भारत ने दुनिया के शेयर बाजारों, सेंसेक्स और निफ्टी का नेतृत्व कियाभारत ने दुनिया के शेयर बाजारों, सेंसेक्स और निफ्टी का नेतृत्व किया
पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 574.86 अंक या 0.92 प्रतिशत चढ़ा था। बुधवार को सेंसेक्स पहली बार 63,000 के ऊपर बंद हुआ। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहला स्थान बरकरार रखा है। इसके बाद क्रमशः टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अदानी एंटरप्राइजेज का स्थान रहा।
also read – Gautam Adani said- NDTV को खरीदना हमारा फर्ज है, सरकार के गलत और सही दोनों पक्षों को दिखाने की हिम्मत होनी चाहिए.

also read – Gautam Adani ने एक साल में पलट दी बाज़ी, कारोबार में मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे
