MP Zila Panchayat Election Result: Sonam Singh of Congress became Singrauli District Panchayat President, defeated BJP supported by 4 votes, Archana Nagendra Singh became Vice President unopposed
MP Zila Panchayat Election: सिंगरौली में कांग्रेस प्रत्याशी सोनम सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई हैं. उन्होंने बीजेपी की सत्यवती सिंह को हराया. सोनम ने यह चुनाव 4 वोट से जीता है. जबकि अर्चना नागेंद्र सिंह निर्विरोध उपाध्यक्ष चुनी गई है
MP Zila Panchayat Chairman Election Result : अनुसूचित जनजाति महिला हेतु आरक्षित सिंगरौली जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सोनम सिंह ने बाजी मारी है. शुक्रवार को सोनम सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी सत्यवती सिंह को हराकर एकतरफा बड़ी जीत हासिल की. सोनम सिंह को कुल 10 मत मिले. सिंगरौली जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ने 4 मतों से विरोधी प्रत्याशी को हराया. जीत के बाद कांग्रेस नेताओं और समर्थकों में खुशी की लहर है. जिला पंचायत सभागार के बाहर कांग्रेस समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. MP Zila Panchayat Election
बता दें कि कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह व उपाध्यक्ष अर्चना नागेंद्र सिंह के चुने जाने के बाद कांग्रेसियों में उत्साह का माहौल था वही जीत के बाद कांग्रेसियों ने रैली निकालकर जश्न मनाया इस दौरान कॉन्ग्रेस के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल कुंवारी सोनम सिंह व अर्चना नागेंद्र सिंह समेत जिला पंचायत सदस्यों के साथ मंगलम पैलेस पहुंची प्रेस वार्ता आयोजित की गई जहां पूर्व मंत्री ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. MP Zila Panchayat Election
सोनम सिंह कांग्रेस के पूर्व सांसद और पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय तिलकराज सिंह की बेटी हैं. इससे पहले सोनम सिंह निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य चुनी गई थीं. कांग्रेस की बड़ी जीत पर मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी के झूठ पर लगाम लगाया है और एक बार फिर कांग्रेस पर लोगों का विश्वास जगा है. MP Zila Panchayat Election
विधायक कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी पर बोला हमला
उन्होंने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बनाएगी और बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से विकास की राजनीति करती है. दूसरी तरफ बीजेपी की राजनीति झूठ के इर्दगिर्द घूमती है. उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र से बीजेपी का विधानसभा चुनाव में सूपड़ा साफ हो जाएगा. शिवराज सिंह सिर्फ घोषणा कर रहे हैं जमीनी हकीकत कुछ और ही है प्रदेश के युवाओं को नशा में झोंका जा रहा है यहां शराब गांजा हीरोइन अफीम के गिरफ्त में युवा आ रहे हैं. MP Zila Panchayat Election
जनपद पंचायत बैढऩ में निर्वाचन प्रक्रिया एसडीएम सिंगरौली एवं पीठासीन अधिकारी ऋषि पवार के नेतृत्व में पूरी की गई। अध्यक्ष पद के लिए सविता सिंह 25 में से 13 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुईं। जबकि निकटतम प्रत्याशी राजमति को 12 मत मिले। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए अनुराधा सिंह निर्वाचित हुईं। उन्हें 25 में से 14 मत प्राप्त हुए। जबकि उनके निकटतम प्रत्याशी ने 11 मत प्राप्त किया। बैढ़न जनपद पंचायत में भी नवनियुक्त अध्यक्ष व उपाध्यक्ष कांग्रेस समर्थित माने जा रहे हैं. MP Zila Panchayat Election
देवसर में निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष कांग्रेस समर्थित
इसी प्रकार जनपद पंचायत देवसर में निर्वाचन की प्रक्रिया एसडीएम देवसर एवं पीठासीन अधिकारी आकाश सिंह के नेतृत्व में पूरी की गई। पीठासीन अधिकारी के मुताबिक जनपद अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित प्रवण पाठक को 25 में से 13 मत मिले। जबकि उनके निकटतम प्रत्याशी धु्रवेंद्र नाथ को 12 मत प्राप्त हुए।
उपाध्यक्ष पद पर केशव सिंह का निर्वाचन हुआ। केशव को 13 मत और उनके निकटतम प्रत्याशी को 12 मत मिले। देवसर जनपद में निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष कांग्रेस समर्थित हैं। इसी प्रकार बैढऩ जनपद से निर्वाचित अध्यक्ष भी कांग्रेस से ही जुड़ी हैं। जबकि निर्वाचित उपाध्यक्ष का भाजपा से जुड़ा माना जा रहा है. MP Zila Panchayat Election
चितरंगी में कौशल निर्विरोध उपाध्यक्ष
जनपद पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन के दूसरे चरण में शामिल चितरंगी जनपद पंचायत की प्रक्रिया गुरुवार को पूरी कराई गई। चितरंगी के चुनाव में पार्टी सिंबल से चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों के निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हुई तो अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से जगरिया देवी और कांग्रेस से सिया दुलारी साकेत ने उम्मीदवारी पेश की।
मतदान के बाद हुई गणना में कांग्रेस पक्ष के उम्मीदवार सिया दुलारी को 15 मत और भाजपा पक्ष की जगरिया देवी को 10 मत मिले। इसके बाद सिया दुलारी को 5 मतों से विजयी घोषित किया गया। जबकि जनपद उपाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया में कांग्रेस प्रत्याशी कौशल सिंह चंदेल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देश के परिपालन में प्रशासनिक अमले ने निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया. MP Zila Panchayat Election
CM Helpline के शिकायतों के निराकरण में सिंगरौली पुलिस फिर प्रदेश में अब्बल 95.58 अंकों का मिला वेटेज,प्रदेश में सर्वाधिक
