MP Transfer: Transfer industry started in Madhya Pradesh! Transfer of General Manager, Manager and Assistant Managers in Industry Department, see list
MP Transfer : मध्य प्रदेश में 17 सितंबर से तबादलों का सीजन शुरू हो गया है. हालांकि सभी तबादले प्रशासकीय आधार पर स्वयं के व्यय पर किये गए हैं.
MP Transfer : भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार ने फिलहाल तबादलों से प्रतिबंध हटा दिया है. जिसके बाद अब मप्र में तबादलों (MP Transfer) का दौर जारी है,कांग्रेस आरोप लगाती हैं की शिवराज सरकार ने एक बार फिर तबादला उद्योग शुरु हो गया हैं.
अब राज्य शासन ने उद्योग विभाग के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किया है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग (MP MSME Department) द्वारा जारी किये गए तबादला आदेश में तीन महा प्रबंधक , दो प्रबंधक और एक सहायक प्रबंधक का नाम शामिल है. MP Transfer
बता दे की राज्य एवं जिला स्तर पर कर्मचारियों के स्थानांतरण किए जाने के संबंध में नीति-2022 को लागू किए जाने के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए गए हैं. इससे आज शनिवार से अगले महीने की पांच तारीख (5 अक्टूबर) तक अफसरों और कर्मचारियों के तबादले हो सकेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान 20 हजार से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी इधर से उधर होंगे. MP Transfer

यह भी पढ़े — UP News : सपा नेता के डर से ठेले वाले की सुरक्षा में लगे दो गनर ? सड़क पर बेचता है कपड़े, जानिए क्या…

यह भी पढ़े — Sonakshi Sinha हुमा कुरैशी से बोली – लौंडो की डिमांड होती अलग, ब्रा बड़ा चाहिए लेकिन कमर इत्ती सी… डबल एक्सएल का टीजर रिलीज

यह भी पढ़े — bollywood queen kareena: सैफ को जब करीना की तीसरी प्रेगनेंसी का चला पता, ऐसा था पटौदी नवाब का पहला रिएक्शन, देखे वीडियो
