MP transfer list : मध्यप्रदेश में तबादलों का दौर जारी है.आईएएस के बाद अब राज्य शासन स्तर(State level of government) पर विभागीय स्तर पर थोक(Wholesale at level) में तबादले किए जा रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप(Allegation on Kamal Nath) लगाने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान के शासनकाल में भी लगातार है तबादलों का दौर जारी है. आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद अब प्रशासनिक कार्य को व्यवस्थित करने के दृष्टिकोण से एक(One of the points of view) बार फिर तबादला आदेश जारी किया गया है. अब राज्य शासन तबादला आदेश जारी कर विभागीय स्तर पर फेरबदल किए हैं.
बता दें कि अब पुलिस कमिश्नर इंदौर हरिनारायण चारी मिश्र ने तबादला सूची जारी की है जिसमें 65 पुलिस अधिकारियों को व्यवस्था के तौर पर इधर से उधर किया गया है ट्रांसफर सूची में उप निरीक्षक सहायक उपनिरीक्षक प्रधान आरक्षक और आरक्षक ओं के नाम शामिल है हालांकि इस तबादला सूची पर पुलिसकर्मियों नाम ना छापने की शर्त पर सवाल भी खड़े किए हैं तो वहीं कई ऐसे भी पुलिसकर्मी हैं जो अपना तबादला कैंसिल करवाने के लिए नेताओं सहित मंत्रियों के दरवाजे में दस्तक दे रहे हैं आइए देखते हैं तबादला लिस्ट. MP transfer list


