Friday, March 29, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaMP: Singrauli पुलिस को मिला कामयाबी: 25 जुआरियों को पुलिस ने दबोचा,...

MP: Singrauli पुलिस को मिला कामयाबी: 25 जुआरियों को पुलिस ने दबोचा, 58550 हजार रूपए जब्त

- Advertisement -
- Advertisement -

MP – सिंगरौली कोतवाली थाना पुलिस ने जुआ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से ज्यादा जुआरियों को दबोचा है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 58550 रूपए बरामद किए हैं। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि, मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बैढऩ बस स्टैंड, सब्जी मण्डी, शराब भी, ग्राम सेमरिया एवं मकरोहर में जुआ खेला जा रहा है।


MP सिंगरौली 5 नवम्बर। कोतवाली थाना पुलिस ने छ: अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 25 जुआरियों के कब्जे से 58550 रूपये नकदी सहित 52 ताश के पत्ते जप्त कर कार्रवाई किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह, एएसपी शिव कुमार वर्मा के निर्देश पर सीएसपी देवेश पाठक के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी अरूण कुमार पाण्डेय व उनकी टीम के द्वारा की गयी।

मामले पर कोतवाली थाना प्रभारी अरूण कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुखबिरों के जरिये उन्हें सूचना मिली थी कि छ: अलग-अलग स्थान बैढऩ बस स्टैंड, सब्जी मण्डी, शराब भी, ग्राम सेमरिया एवं मकरोहर में कुछ लोग हार-जीत का दांव लगाते हुए जुआं खेल रहे हैं। मुखबिरों की सूचना के आधार पर कोतवाली थाना प्रभारी ने छ: टीम गठित करते हुए अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना किया।

पुलिस ने जगह-जगह दबिश देते हुए जुआं खेल रहे पंकज सिंह, आशीष कुशवाहा, दीपक सोनी, बसंत शाह,संजय कुमार,मोनू सोनी, रमेश कुमार सभी निवासी गनियारी, अजय गुप्ता बलियरी, बृजेन्द्र कुमार जमुआ, अशोक कुमार, सोनू केशरवानी ढोंटी, मोहम्मद ईनाम डीएवी रोड, मनोज सोनी भाऊखाड़, शिवसागर जायसवाल, बबुआ सिंह, रामजियावन सेमरिया, रमन कोयलखूथ, अख्तर अली मकरोहर, जीतेन्द्र सिंह भाऊखाड़, रोहित सिंह, आशीष सिंह, महेश सिंह निवासी नवानगर को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों के कब्जे से 312 ताश के पत्ते एवं 58550 रूपये नकदी जप्त कर जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई किया है।

उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक उदय करिहार, सहायक उप निरीक्षक पप्पू सिंह, अरविंद द्विवेदी, विजय अग्निहोत्री, प्रआर आलोक चतुर्वेदी, जीतेन्द्र सिंह सेंगर, दीपक शिवहरे, आर.अभिमन्यु, मनोज गौतम, प्रवेश तिवारी की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular