सिंगरौली। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर गांधी चौपाल का आयोजन देवसर विधान सभा क्षेत्र के जरौधी गाँव में पूर्व मंत्री वंशमणि प्रसाद वर्मा एवं जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया था। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता गांधी चौपाल के जिला समन्यवक एवं प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी के द्वारा किया गया। इस दौरान गांधी चौपाल में क्षेत्र के वरिष्ट नेता व युवा कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस गाँधी चौपाल दौरान पूर्व मंत्री वंशमणि वर्मा ने कहा कि आज भाजपा की सरकार में युवा बेरोजगार होकर दर दर भटक रहा है तथा गरीबो राशन में कालाबाजारी कर रहे हैं । जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र द्विवेदी ने कहा भारत के किसानों की आर्थिक दशा सुधारने में अहम् योगदान है जिसे भाजपा की सरकार ने नष्ट करने में तुली हुई है. गाँधी चौपाल के जिला समन्वयक श्री अमित द्विवेदी ने कमलनाथ सरकार की उपलब्धि व योजनाओ को विस्तार से बताया।युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूर्य कुमार द्विवेदी ने अपने उदबोधन में भाजपा सरकार की नाकामीयो को बताते हुए बेरोजगारी, महंगाई, तथा भ्रष्टाचार का जिम्मेदार भाजपा सरकार ठहराया । लेकिन भाजपा सरकार में बेरोजगारी,भ्रष्ट्राचार,माफियाराज के साथ महगाई का बोलबाला है।

उक्त अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित आयोजक मण्डल (अखिलेश कुमार पाण्डेय, दयानिधि दुबे) महामंत्री देवेन्द्र पाठक , महामंत्री बालमुकुन्द सिंह परिहार, जनपद अध्यक्ष सविता सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सी.पी.शुक्ला, ब्लाक अध्यक्ष रामदयाल शाह, सुशील सोनी,हनुमान जायसवाल,बरुण द्विवेदी, मनोज दुबे, मनोज शाह,आशुतोष शाह,बालेंद्र वर्मा,दिलीप शाह, भगवान् राम दुबे, मोहन राम दुबे, रामनारायण दुबे, राजकुमार दुबे, सालिक राम दुबे, अखिलेश दुबे, रामजी प्रजापति, रबिकमल पटेल, बृजेश शर्मा, राधाकृष्ण शर्मा, प्रमोद मिश्रा, रबि तिवारी,सुरज पाण्डेय,मिथिलेश कुशवाहा, राजेंद्र जयसवाल सहित भारी संख्या में कांग्रेसी व आम जनता मौजूद रही।