Thursday, March 28, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaSingrauli news: छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश से विक्रय के लिए आ रही...

Singrauli news: छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश से विक्रय के लिए आ रही धान को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कारोबारियों में हड़कंप

- Advertisement -
- Advertisement -

Singrauli news:सिंगरौली। कलेक्टर अरूण कुमार परमार के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में टीएल बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतो की विभागवार समीक्षा करने के बाद निर्देश दिये गये कि लंबित शिकायतो को विभागीय अधिकारी मानीटरिंग कर निराकरण कराएं। उन्होने कहा कि शिकायतो के निराकरण में किसी भी प्रकार कि उदासीनता बर्दास्त नही की जायेगी। कलेक्टर के आदेश के बाद धान के कालाबाजारी करने में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है. Singrauli news

कलेक्टर ने समस्त राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये कि लंबित नामांतरण, सीमांक, बटनवारा के प्रकरणो का निराकरण करं।  मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि प्राप्त किये समस्त आवेदनो का शत-प्रतिशत निराकरण का पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित कराये। शासकीय उचित मूल्य दुकानो में खाद्यान वितरण की समीक्षा करते हुये संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी दुकाने निर्धारित समय पर खुले तथा पात्रता अनुसार प्रत्येक हितग्राही को राशन वितरण किया जाये। उन्होने धान खरीदी के लिए बनाये के 53 उपार्जन केन्द्रो की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि सभी केन्द्रो में पर्याप्त मात्रा मे व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये ताकि धान विक्रय करने वाले किसानो को किसी प्रकार की समस्या न हो। Singrauli news

अधिकारियों को निगरानी रखने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने निर्देश दिया कि सभी खरीदी केन्द्रो में पर्याप्त मात्रा में बारदानो की उपलब्धता कराएं। साथ ही पड़ोसी राज्यो से आने आने वाली धान को रोकने के लिए जिले की सीमाओ पर चेक पोस्ट स्थापित कर कड़ी निगरानी रखें। साथ ही इसे रोकने के लिए दल गठित कर समयानुसार उनकी ड्यूटी लागये। उन्होने सभी राजस्व अधिकारियो के साथ-साथ जिलाधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों भ्रमण के दौरान अनिवार्य रूप से धान खरीदी केन्द्रो, उचित मूल्य की दुकानो, विद्यालयो, आगनवाड़ी केन्द्रो का औचक निरीक्षण करें।  Singrauli news

धान के कालाबाजारी में लगे लोगों में हड़कंप

सिंगरौली कलेक्टर को खबर लगी की सिंगरौली से सटे छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश से धान की खेप सिंगरौली पहुंचती है. बिचौलिए और प्रशासनिक महकमे सहित राजस्व विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ से धान को सिंगरौली में का पाया जाता है हालांकि इसके पीछे तर्क यह है कि छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश में धान की केंद्र दूर होने के चलते छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश की किसान भी अपनी फसल सिंगरौली में बेचते हैं. हालांकि इसके बीच बिचौलियों फायदा उठाते हैं और खूब मुनाफा कमाते हैं. हालांकि अब कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक में साफ कह दिया है कि यदि अन्य राज्यों से सिंगरौली धान आई तो किसी की खैर नहीं है.Singrauli news

बैठक में मुख्य रूप से रहे उपस्थित Singrauli news

बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, बीपी पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, निगम आयुक्त  पवन कुमार सिंह, आरटीओ विक्रम सिंह राठौर, अधीक्षण यंत्री विद्युत आरपी मिश्रा, उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेय, सीएमएचओ एनके जैन, जिला आपूर्ति अधिकारी पीसी चन्द्रवंशी, रोजगार अधिकारी सीमा बर्मा, एलडीएम नितिन पटेल, सीईओ जनपद पंचायत बैढऩ अशोक मिश्रा सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular