drunk teacher in Singrauli: शिक्षक स्कूल में प्रधानाचार्य(teacher principal in school) भी हैं और शिक्षक भी बच्चों को पढ़ाने के अलावा वह सब काम करते हैं जो वर्जित है. अब प्रधानाध्यापक(the headmaster) महोदय(Sir) दिन में ही शराब पीकर स्कूल पहुंचते हैं और या तो टेबल(table) में सोते रहते हैं या बच्चों और समूह संचालकों(group operators) को गालियां देते रहते हैं। जिनका वीडियो सोशल मीडिया(video social media) पर जमकर बवाल हो रहा है.
सिंगरौली। drunk Teacher Singrauli: सीएम शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj Singh Chouhan) स्कूलों की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनके मातहत कर्मचारी(subordinate staff) उनके मंसूबों पर पानी फेरने का पूरा मन बना लिए हैं अब एक शराबी शिक्षक का वीडियो(drunk teacher video) सोशल मीडिया(social media) पर जमकर वायरल हो रहा है. Teacher
जिले के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक ने जमकर तमाशा किया, शराब पीकर पहुंचे इस शिक्षक ने पहले जमकर शराब पी और फिर उसके बाद यह स्कूल पहुँच गए, नशे में टल्ली टीचर ने बच्चों के सामने गाली-गलौज की। यह प्रधानाध्यापक महोदय दिन में ही शराब पीकर स्कूल पहुंचते हैं और बच्चों को पढ़ाने के बजाय टेबल पर सो जाते हैं या फिर बच्चों और समूह संचालक को गालियां देते नजर आते हैं . ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. Teacher
drunk teacher in Singrauli: बता दें कि यह पूरा मामला सिंगरौली जिले के कर्सुला राजा मलगा विद्यालय में पदस्थ प्रधानाध्यापक राम लल्लू साकेत का है। वीडियो में प्रधानाचार्य की हरकतों देखकर आप समझ गए होंगे कि यह प्रधानाध्यापक जो खुद ठीक से ना तो बोल पा रहे हैं और ना ही अपने पैरों पर सही ढंग से खड़े हो पा रहे हैं अब इससे बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए कितना और क्या पढ़ाएंगे. Teacher
Teacher found drunk in Singrauli: अभिभावकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक सह शिक्षक का शराब पीना कोई नया नहीं है यह अमूमन शराब पीकर ही स्कूल पहुंचते हैं स्कूल पहुंचने के बाद यह नशे में इस कदर टल्ली हो जाते हैं कि इन्हें खुद का भी होश नहीं रहता यह ना तो ठीक से बोल पाते और ना ही चल पाते हां बच्चों की जरा सी भी आवाज या शोर-शराबा या फिर कोई गलती होने पर उन्हें गालियां देना आम है इसके साथ ही यह समूह संचालक रसोइयों से भी अभद्रता करते हैं अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन क्या कदम उठाता है यह देखने लायक होगा. Teacher