Thursday, March 28, 2024
HomeMadhya PradeshMP : ऐसे ही शिव का मध्यप्रदेश में नहीं हैं राज, 36...

MP : ऐसे ही शिव का मध्यप्रदेश में नहीं हैं राज, 36 योजना चलाकर बहनों के भाई और बच्चों के बन गए मामा

- Advertisement -
- Advertisement -

Similarly, Shiva’s rule is not in Madhya Pradesh, by running 36 schemes, brothers of sisters and uncles of children

MP : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप पर शपथ लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

MP : बीजेपी के लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड अप सीएम शिवराज सिंह के नाम दर्ज हो गया है यह लोकप्रियता उनके काम की वजह से ही संभव हो पाया है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के बच्चों का मामा बताते हैं और प्रदेश के लोगों के हितों के लिए उन्होंने कई हितकारी योजना शुरू की है वह राज्य के पिछड़े वर्गों के विकास करने के लिए कई योजनाएं शुरू की है सीएम शिवराज ने राज्य के बच्चों बुजुर्ग व्यक्ति महिलाएं श्रमिक व विद्यार्थियों के विकास को गति देने के लिए कई योजनाओं को शुरू किया है अब युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना शुरू की है. MP

बता दें कि सीएम ने बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की तो वह गरीब व असहाय लोगों के लिए दीनदयाल रसोई योजना की भी शुरुआत की है उन्होंने पंडित स्वर्गी दीनदयाल के नाम से दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना की भी शुरुआत की है जबकि श्रम कल्याण विभाग के द्वारा एसटी और एससी के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना का भी शुभारंभ किया है. MP

मुख्यमंत्री ने बच्चियों को स्वावलंबी बनाने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना जबकि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए एमपी भूलेख खसरा खतौनी योजना का भी शुभारंभ किया है. जहां लोग पहले जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगा रहे थे तो वहीं उन्होंने अब जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को भी सरल बनाया है. MP

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अब मध्य प्रदेश के जिन नागरिकों के पास जमीन नहीं है उनके लिए अब निशुल्क भूखंड उपलब्ध कराने का भी फैसला किया है. इसके लिए उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि पर 60 वर्ग मीटर का भूखंड आवंटित करने का फैसला किया है मुख्यमंत्री भूखंड योजना के तत्वधान में सरकार अब भूमि आवंटित करने को निर्देश दिया है. भूखंड रहित नागरिकों को निशुल्क प्लाट उपलब्ध कराने को लेकर अब ऐसे नागरिकों में खुशी है. जिनके पास ना तो खुद का प्लाट है और ना ही घर है अब ऐसे नागरिक को को राहत होगी जो अपने खुद का प्लाट अथवा घर होने का सपना देख रहे थें. MP

सीएम ने अब मध्य प्रदेश के किसानों को बलराम तालाब योजना शुरू कर बड़ी सौगात दी है यह योजना शुरू हो चुकी है मध्य प्रदेश सरकार अब बलराम तालाब योजना के अंतर्गत जो भी किसान अपनी फसल की सिंचाई के लिए जमीन पर तालाब बनाना चाहते हैं उन्हें सब्सिडी के तौर पर 80000 से लेकर 100000 तक रुपए तक भुगतान करने का फैसला किया है. इसके लिए सरकार ने किसानों को ऑनलाइन आवेदन के लिए आमंत्रित किया है. किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए अपना आधार कार्ड पहचान पत्र, जमाबंदी, पटवारी रिपोर्ट, बैंक पासबुक डिटेल, दो पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर देना होगा. MP

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं की लिस्ट

1.मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 

2.दीनदयाल रसोई योजना 

3.मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 

4.मध्य प्रदेश श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना बलराम योजना दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना 5.विक्रमादित्य निशुल्क शिक्षा योजना मुख्यमंत्री 

6.तीर्थ दर्शन योजना 

7.मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना

8.विकलांग पेंशन योजना

9.कन्या विवाह योजना 

10.राशन कार्ड लिस्ट मध्य प्रदेश

11.किसान कर्ज माफी योजना 

12.एमपी सोलर पंप योजना 

13.कृषि यंत्र अनुदान, 

14.किसान सम्मान निधि योजना 

15.कन्या विवाह अनुदान योजना

16.मुख्यमंत्री संबल योजना 

17.पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना 

18.युवा स्वाभिमान योजना 

19.बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना

20.मुख्यमंत्री आवासीय अधिकारी योजना

21.वृद्धा पेंशन योजना

22.कृषि बीमा योजना 

23.माइक्रो मैनेजमेंट योजना 

24.स्वजलधारा योजना 

25.गोपाल प्रोत्साहन योजना 

26.मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना 

27.उदिता योजना जननी सुरक्षा योजना 

28.मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना 

29.मुख्यमंत्री ग्राम नल जल योजना 

30.लोक वानिकी योजना 

31.सामाजिक सुरक्षा समूह बीमा योजना 

32.प्रसूति सहायता योजना 

33.मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर योजना 

34.निशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना 

35.निशक्त व्यक्तियों के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना

36.इकलौती बेटी छात्रवृत्ति योजना

यह भी पढ़े — Singrauli News:देवसर विस के कथुरा गांव में लगा कांग्रेस का गांधी चौपाल,भाजपा छोड़ कांग्रेस का थामा दामन

यह भी पढ़े — MP Viral video: अचानक घूमने लगा शिवलिंग के ऊपर जल से भरा कलश , नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में हुआ चमत्कार

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular