Tuesday, March 12, 2024
HomeMadhya PradeshMP Politics News: कमलनाथ ने चलाया तोप तो ज्योतिरादित्य सिंधिया...

MP Politics News: कमलनाथ ने चलाया तोप तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की पलटवार बोले की एमपी की राजनीतिक में फिजा हुई तेज़ !

- Advertisement -

MP Politics News :एमपी में आगामी विधानसभा(assembly) चुनाव होने वाले हैं.चुनावों को लेकर राजनीतिक(political)फिजाओ मैं इस समय गर्माहट दिखाई दे रही है.नेताओं के द्वारा आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी लगना शुरू हो गई है.

MP Politics News:मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री(Chief Minister)एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने सिंधिया समर्थक एक मंत्री के बयान पर श्रीनाथ ने सिंधिया (Scindia) के ऊपर तीखा हमला बोला था. कमलनाथ ने हमला करते हुए कहा कि सिंधिया कोई तोप नहीं है.कमलनाथ के इस बयान पर सिंधिया भी चुप नहीं रह सके. उन्होंने भी ईट का जवाब पत्थर से दे डाला.MP Politics News

MP Politics News – पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जब सिंधिया को तोप की संज्ञा दे ही दी तो सिंधिया भी कहां रुकने वाले हैं.उन्होंने कमलनाथ के तोप का जवाब बारूद के गोलों से देते हुए कहा कि एमपी में 18 महीने की कांग्रेस की सरकार (Congress government)के शासनकाल में भ्रष्टाचार,तबादला उद्योग, माफिया राज और वादाखिलाफी (Corruption, transferred industry, mafia raj and reneging on promises) की सरकार चल रही थी. जिसके कारण हमने कांग्रेस से किनारा काटना ही उचित समझा और सही समय में सही निर्णय लेने में सक्षम रहा. वैसे तो केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Minister Jyotiraditya Scindia)कई बार कांग्रेस पार्टी के हमलों पर शांत दिखे. लेकिन इस बार कमलनाथ के द्वारा किए गए प्रहार का जवाब उन्हीं के ही भाषा में दे डाला.MP Politics News

ज्योतिराज सिंधिया ने कमलनाथ पर किया पलटवार

दरअसल मामला यह है कि टीकमगढ़ जिले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) एक आम सभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के कांग्रेस में नहीं रहने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. उन्होंने अपने शब्दभेदी बाण को यही तक नहीं रोका. आगे कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अगर तोप होते तो ग्वालियर, मुरैना के महापौर बीजेपी कैसे हार गई. यह प्रहार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिर्फ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Union Minister Jyotiraditya Scindia) को टारगेट करके दिया था. जिसके जवाब में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सोशल मीडिया के माध्यम(Through social media) से कमलनाथ को भी करारा जवाब दिया है.उन्होंने ट्वीट किया है कि कांग्रेस की 15 महीनों में तोप सरकार ने जो काम किए हैं.उनमे भ्रष्टाचार, तबादला उद्योग, वादाखिलाफी और माफिया राज शामिल है.श्री सिंधिया ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि अच्छा रहा है कि तोप की परिभाषा में वह फिट नहीं हुए. MP Politics News

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगाई आरोपों की झड़ी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ऊपर प्रहार करते हुए कहा कि जब छापे मार कार्यवाही हुई थी तो कमलनाथ के कुछ रिश्तेदारों और करीबियों का नाम भ्रष्टाचार की कड़ी में जुड़ा था.इसके चलते कमलनाथ बौखलाए(Kamal Nath was shocked)हुए और अनाप-शनाप बयानबाजी करते रहते हैं.इतना ही नहीं सिंधिया ने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का भी गंभीर आरोप लगाया है.दरअसल मामला यह है कि कांग्रेस के द्वारा वादा किया गया था कि सरकार बनने के बाद 10 दिनों के अंदर कर्जा माफ कर दिया जाएगा. लेकिन कांग्रेस का यह वादा हवा हवाई साबित हुआ. जिसके चलते कांग्रेस की सरकार(Congress government)बीच में ही उथल-पुथल हो गई.MP Politics News

Also Read-Sajid Khan:बॉलीवुड की एक्ट्रेस चीख-चीख कर कह रही है कि साजिद खान संबंध बनाने को कहता है

Also Read-Jacqueline Fernandez:जैकलीन को पटाने सुकेश ने दी हीरे अंगूठी,फिर एक्ट्रेस ने बनाए संबंध ED की जांच में हुआ खुलासा !

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular