Wednesday, April 24, 2024
HomeMadhya PradeshMP News: विधानसभा चुनाव में शिवराज का नहीं चलेगा मैजिक, यह बताई...

MP News: विधानसभा चुनाव में शिवराज का नहीं चलेगा मैजिक, यह बताई जा रही वजन

- Advertisement -

MP News: भोपाल। मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) में मिशन 2023 विधानसभा चुनाव(assembly elections) कि वह बेला अब धीरे-धीरे नजदीक आ रही है चुनाव(elections) को लेकर भाजपा(bjp) और कांग्रेस(Congress) आमने सामने होंगे। लेकिन जो इस बार कयासों का दौर चल रहा है कि विधानसभा चुनाव में शिवराज(Shivraj) का मैजिक नहीं चलेगा। उसकी वजह यह मानी जा रही है कि कमलनाथ(Kamal Nath) भी इसी घड़ी का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि 15 महीने सत्ता में रहने के बाद बनवास झेल रहे हैं और जनता को शिवराज सरकार(Shivraj Sarkar) की नीति व रीति को लेकर जनता के सामने पर्दाफाश(Busted) करेंगे।

- Advertisement -

बताया जाता है कि मिशन 2023 को लेकर भाजपा हाईकमान अभी से तैयारी शुरू कर दी है प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर और ब्लॉक स्तर के अलावा बूथ स्तर पर जनता को मिलाने का कसम कस चल रहा है। वहीं भाजपा इस बार सोशल मीडिया का सहारा लेकर अधिक से अधिक पढ़े लिखे शिक्षित लोगों के पास पहुंचने की तैयारी कर रही है. MP News

जिले के अध्यक्ष के अलावा ब्लॉक स्तर व बूथ के सभी जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को भाजपा जिम्मेदारी सौंप रही है कि फेसबुक व ट्विटर के माध्यम से जनता से जुड़ने का प्रयास करें और उन्हें केंद्र व प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताएं ताकि प्रचार-प्रसार के माध्यम से जनता का जुड़ा भाजपा की तरफ हो सके। इसके लिए भाजपा हाईकमान ने 10 हजार तक फॉलोवर्स बढ़ाने की बात कह रही है. MP News

वहीं कांग्रेस गांधी चौपाल, भारत जोड़ो यात्रा के साथ-साथ मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं से जनता को लाभ न मिल पाने को भी एक बड़ा मुद्दा पेश कर रहे हैं कमलनाथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं ताकि भाजपा सरकार को मध्यप्रदेश में इस बार करारी हार का सामना करा सके। मध्यप्रदेश में दो बड़े दिग्गज नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व कमलनाथ आमने सामने होंगे. MP News

विपक्षी सहित आम लोग भाजपा पर आरोप लगाते हैं भाजपा सरकार के आने के बाद भ्रष्टाचार कम होने की वजह बड़ा है भले ही ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त की कार्यवाही की है वही मध्य प्रदेश के कई जिलों में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन जहां बड़ा है तो वही स्थानीय लोगों को महंगे दाम पर रेट खरीदनी पड़ रही है जबकि यात्री बसों में खूब लूट का खसोट मची है. MP News

यह भी पढ़े — Mummy की पुरानी साड़ी से ऐसे बनाएं फिटिंग वाला खूबसूरत लहंगा

यह भी पढ़े — One husband और 700 पत्नियां! ये वो मर्द जिन्होंने की सैकड़ों शादियां

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular