Thursday, April 11, 2024
HomeMadhya PradeshMP News: नाराज हुए सिंधिया तो मुसीबत में पड़े शिवराज! बैठक से...

MP News: नाराज हुए सिंधिया तो मुसीबत में पड़े शिवराज! बैठक से बाहर जाना बन गया शिवराज के गले की घंटी

- Advertisement -

MP News: भोपाल। भाजपा की कोर कमेटी(Core Committee) बैठक में अचानक सिंधिया का बैठक छोड़ बाहर निकल जाना सीएम शिवराज(CM Shivraj) के लिए मुसीबत बन गया है। आखिर महाराज कोर कमेटी(Core Committee) की बैठक छोड़ बाहर क्यों गए इसको लेकर कयासों का दौर जारी है कहा जाता है कि सीएम शिवराज सिंह(CM Shivraj singh) महाराज सिंधिया खफा हो गए। ऐसे में अब शिवराज(Shivraj) फिर एक बार चर्चाओं में आ गए हैं यह बैठक शिवराज(Shivraj) के गले की घंटी(neck bell) बन गई है.

- Advertisement -

बता दें कि अभी हाल ही में भाजपा कार्यालय(BJP office) में बीजेपी की आगामी 2023 मिशन विधानसभा चुनाव को लेकर कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में अहम निर्णय लिए जाने वाले थे। क्योंकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव(Panchayat election) से लेकर नगर पालिक निगम व नगरपालिका(Municipality) के साथ ही नगर परिषद चुनाव में जिस तरह भाजपा(bjp) को झटका लगा है और भाजपा(bjp) के महापौर, अध्यक्ष नहीं जीत पाए इसके अलावा प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं । जहां पर संगठन मजबूत दिखाई नहीं दे रहा है साथ ही संगठन(organization) में खींचतान मची हुई है. MP News

जिसके चलते भाजपा को गहरा झटका लगा है इस बात को भाजपा भी महसूस कर रही है। अपनी कमियों को छुपाने के लिए संगठन के अध्यक्षों ने हाईकमान से शिकायत भी की थी। कई अहम बिंदुओं को लेकर भाजपा कार्यालय भोपाल में कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई थी। इस बैठक में कई जिले के जिला अध्यक्षों को लेकर चर्चाएं हो रही थी। कि अचानक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बैठक छोड़ बाहर निकल गए बाहर निकलते ही कोर कमेटी की बैठक में चर्चाओं की बाजार गर्म हो गई क्योंकि इस बैठक में महाराज सिंधिया बाहर चले गए. MP News

सूत्र तो यह भी बताते हैं कि ग्वालियर जिला अध्यक्ष को लेकर कुछ बात बिगड़ रही थी। जिसे महाराज अध्यक्ष नहीं बनाना चाह रहे थे उसे अध्यक्ष बनाने की गुजारिश एक और केंद्रीय मंत्री ने की थी. MP News

अध्यक्षों की नियुक्ति का मामला

सूत्र बताते हैं कि सिंधिया कोर कमेटी की बैठक में अचानक बैठक छोड़ बाहर इसलिए चले गए क्योंकि ग्वालियर में अध्यक्ष की नियुक्ति के मुद्दे में वह बिफर गए थे। अचानक बैठक से बाहर जाने से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है बताया जाता है कि सिंधिया ग्वालियर जिला अध्यक्ष अभय चौधरी की नियुक्ति को लेकर काफी खफा थे। बताया जाता है कि इस बैठक में कई जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चर्चा हो रही थी ऐसे में कई दिग्गज नेता कई जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर काफी नाराज थे जिसको लेकर अधिकांश नेता इस निर्णय को मानने को तैयार नहीं हो रहे थे। यही वजह है कि सिंधिया बैठक छोड़ बाहर चले गए थे। सुनने को तो यह भी मिल रहा है। की सिंधिया की तबीयत खराब हो गई थी जिसके चलते बैठक छोड़कर चले गए थे. MP News

शिवराज सकते में, विपक्ष ले रहा चुटकी

भाजपा कोर कमेटी की बैठक में जिस तरह महाराज सिंधिया का बैठक छोड़कर जाना स्वास्थ्य का बहाना बताकर निकलना यह कोई मामूली बात नहीं लग रही है। अंदरूनी मामले तो भाजपा के हाईकमान हुआ सीएम शिवराज ही जानते हैं। कि आखिर बैठक छोड़कर महाराज क्यों चले गए। सीएम शिवराज भी इस मामले को लेकर काफी सकते में है। वही विपक्ष भी सिंधिया का बैठक से बाहर जाने को लेकर जहां कटाक्ष कर रहा है वही काफी चुटकी ली जा रही है. MP News

यह भी पढ़े — Virat से शादी के पहले इन 6 क्रिकेटरों के साथ अनुष्का ने बनाए संबंध!

यह भी पढ़े — Janhvi Kapoor के इस हंसी में दिल हार बैठेंगे आप… अतरंगी कपड़ों में देख मुश्किल हो जाएगा नजरें हटाना

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular