Wednesday, April 24, 2024
HomeMadhya PradeshMP News: नरोत्तम मिश्रा ने ली चुटकी 'कमलनाथ नहीं चला पाए सरकार,...

MP News: नरोत्तम मिश्रा ने ली चुटकी ‘कमलनाथ नहीं चला पाए सरकार, अब स्वयंभू भावी बने मुख्यमंत्री’

- Advertisement -

MP News – Narottam Mishra on Kamal Nath : प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ( Home Minister of the state Dr. Narottam Mishra ) ने कांग्रेस के ‘नया साल, नई सरकार’ के नारे पर तंज कसा. उन्होंने कहा, कमलनाथ जी अपनी बनी बनाई ( Kamalnath ji made his own सरकार नहीं चला पाए, नई सरकार कैसे बनाएंगे। हालांकि इसके ही विधायक लक्ष्मण सिंह ( MLA Laxman Singh ) ने कांग्रेस की हकीकत बयां कर दी। सरकार बनाने का सपना सपना ही रह गया.

- Advertisement -

‘दिग्विजय सिंह से राय लेनी चाहिए’
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने ( Congress to form government in the state ) की मांग कर रही है. सपने देखने पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन कमलनाथ जी, जो अपनी बनी बनाई सरकार नहीं चला सके, नई सरकार बनाने की मांग कैसे कर रहे हैं, यह आश्चर्य की बात है। उन्होंने कहा कि उनके ही वरिष्ठ नेता व विधायक लक्ष्मण सिंह जी ने कहा कि कांग्रेस को 54 सीटें ही आ रही हैं. मेरी निजी राय है कि 54 नहीं आएंगे। उसके बाद भी कमलनाथ जी मांग कर रहे हैं कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने। कम से कम दावा करने से पहले कमलनाथ जी ने एक बार दिग्विजय सिंह से राय मांगी थी. वो ही सच का आईना दिखा देते. MP News

भावी मुख्यमंत्री की घोषणा पर कटाक्ष
गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की हालत बता ( The Home Minister said that tell the condition of the Congress ) रही है कि कमलनाथ खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर रहे हैं. वे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बता रहे हैं। कमलनाथ किसी से राय लेने ( Kamalnath takes opinion from someone ) की भी जहमत नहीं उठाते। इससे पता चलता है कि कांग्रेस में कितना लोकतंत्र है। उन्होंने कहा, ‘कमलनाथ खुद सड़क पर बैठे हैं, इसलिए कार्यकर्ताओं से बात करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने एकतरफा तरीके से खुद को मुख्यमंत्री घोषित कर दिया। कांग्रेसी लोकतंत्र के लिए इससे ( This is for Congress democracy ) ज्यादा दुख की बात क्या हो सकती है कि हाथों-हाथ अभियान शुरू होना था और कमलनाथ जी ने कहा कि उनका हाथ जगन्नाथ है। वो जो चाहेंगे वही होगा।’ MP News

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular