Friday, April 12, 2024
HomeMadhya PradeshMP news: एमपी के गृह मंत्री इंदौर के युवक को सुनाई सजा,...

MP news: एमपी के गृह मंत्री इंदौर के युवक को सुनाई सजा, कुत्ते के पिल्ले क्या करेगा सेवा, निगरानी रखेगी पुलिस

- Advertisement -

MP news: इंदौर. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ( Home Minister Narottam Mishra ) ने इंदौर के एक युवक को सजा सुनाते हुए कहा कि जिस तरीके से कुत्ते का पिल्ला दर्द से कराह रहा है. ऐसे में तुम्हें भी ऐसी सजा दी जाए. कि तुम उस कुत्ते की जिंदगी भर निगरानी रखोगे. साथ ही खानपान ( as well as catering ) के साथ उसकी सेवा और इलाज कर आओगे जिसकी निगरानी इंदौर पुलिस ( Indore Police ) रखेगी.

- Advertisement -

बताया जाता है कि इंदौर ने एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक सनकी युवक ने कुत्ते के पिल्ले का कान काट दिया. जब इस घटना की जानकारी पशु प्रेमियों को लगी तो तत्काल थाने में शिकायत दर्ज कराई. यह मामला इतना ज्यादा हाईलाइट हो गया. कि प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा तक बात पहुंच गई. जहां गृह मंत्री ने तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस को निर्देश दिए कि युवक के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ उस कुत्ते के पिल्ले का इलाज खुद आरोपी कराएगा. और जब तक कुत्ते का पिल्ला जिंदा रहेगा तब तक उसकी देखभाल आरोपी करेगा. MP news

यह मामला इंदौर शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का बताया जाता है.जहां नया वर्ष के मौके पर एक सिरफिरे ने कुत्ते की एक बच्चे के दोनों का काट दिया था. कान काटने के बाद कुत्ते का बच्चा लहूलुहान हो गया. और दर्द से कराहने लगा. जब इसकी शिकायत पशु प्रेमियों के द्वारा शिकायत की गई तो पुलिस ने गृह मंत्री के आदेश के बाद कुत्ते के बच्चे का इलाज कराने की जिम्मेदारी आरोपी को सौंपी. साथ ही जब तक कुत्ता का काम सही नहीं हो जाता तब तक लगातार उसका उपचार कराना पड़ेगा. और उसकी जिंदगी भर सेवा के साथ देखभाल करनी पड़ेगी. Also Read — Exclusive: ‘शादी की बात पर बॉयफ्रेंड ने बहुत मारा’, कनिष्का सोनी लिव इन रिलेशनशिप पर किया शॉकिंग खुलासा

यह भी पढ़े — Puja Banerjee Life Story: प्यार की खातिर 15 साल की उम्र में घर से भागी और हो गई प्रेग्नेंट, जानिए इस चर्चित एक्ट्रेस की…

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular