MP News – चित्रकूट. मध्य प्रदेश शिक्षा व्यवस्था बैपटरी होती दिखाई दे रही है मध्य प्रदेश के शासकीय विद्यालय के बच्चे कभी भी शिक्षित नहीं हो सकते क्योंकि एक अध्यापक के भरोसे 102 बच्चे शिक्षा का अध्ययन कर रहे हैं ऐसे में भला कितना पठन-पाठन होता होगा इसी से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.
MP News – बता दें कि एक तरफ सरकार नई शिक्षा नीति के अंतर्गत शिक्षा में गुणवत्ता एवं कायाकल्प कर विद्यालय में सुंदरता व छात्र-छात्राओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है तो दूसरी तरफ कुछ अधिकारी अव्यवस्था(Officers in disarray) कर सरकार की मंशा का मजाक उड़ा रहा है ऐसा ही एक मामला पहाड़ी ब्लाक(hill block) अंतर्गत ग्राम पंचायत कल कोटा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में देखने को मिला है एकल होने के कारण इस विद्यालय में न तो शिक्षा में गुणवत्ता(quality in education) आ रही है और ना ही कायाकल्प हो रहा है.
आलम यह है कि इस विद्यालय में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक 102 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं जहां एक ही इंचार्ज प्रधानाध्यापक पदस्थ(Headmaster posted) है बताया गया है कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक(in charge headmaster) अकेले ही 102 छात्र छात्राओं को पढ़ाने का कार्य कर रहे हैं इस स्थिति में शिक्षा में गुणवत्ता(quality in education) कैसे आएगी इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.MP News
ग्राम पंचायत कल कोटा के तमाम लोगों ने बताया कि लगभग दो-तीन माह से एक ही अध्यापक(Teacher) यहां पर तैनात हैं वहीं 102 छात्र-छात्राओं को भेड़ बकरियों (sheep goats)की तरह बैठा है रखते हैं और समय पूर्ण होने पर छुट्टी दे दी जाती है ऐसी स्थिति में गांव के छात्र-छात्राओं(students) का भविष्य अंधकारमय में हो रहा है.MP News
MP News – बताया जाता है कि कई बार खंड शिक्षा अधिकारी (block education officer) पहाड़ियों जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (education Officer) को लिखित शिकायत ही प्रार्थना पत्र भी दिए जा चुके हैं लेकिन जिले के दोनों अधिकारियों की लापरवाही (negligence of officers) के कारण गांव के बच्चों का भविष्य चौपट(messed up future) हो रहा है आरोप लग रहे हैं कि कायाकल्प योजना (Rejuvenation Plan) के अंतर्गत विद्यालय(under school) में किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं कराया गया और खिड़कियां आज भी टूटी पड़ी हुई है.MP News
Also Read – MP NEWS – आप राजा नहीं जिले के कलेक्टर है,शिवपुरी कलेक्टर को हाई कोर्ट ग्वालियर खंडपीठ की फटकार

also read – Mp News: ग्वालियर में बीजेपी पार्षद की हत्या,दोस्त ने पीट-पीटकर कर दी हत्या, परिजनों ने किया सड़क जाम
