Monday, April 15, 2024
HomeMadhya PradeshMP News: पूर्व सीएम कमलनाथ ने बताया बंगले का राज, मंत्री पड़...

MP News: पूर्व सीएम कमलनाथ ने बताया बंगले का राज, मंत्री पड़ गए पीछे

- Advertisement -

MP News: भोपाल। मध्य प्रदेश (mp) के पूर्व सीएम कमलनाथ (kamalnath) ने एक बंगले का ऐसा राज बताया कि मंत्री (mantri) उनके पीछे पड़ गए. इस बंगले के राज को आखिरकार पूर्व (poorv) मंत्री कमलनाथ(kamalnath) ने पीछे पड़ने वाले मंत्रियों को धीरे से बता ही दिया.

- Advertisement -

झूठे प्रकरण दर्ज करा रही सरकार जांच हो अन्यथा जेल भरो आंदोलन के लिए कांग्रेस के आलाकमान कमलनाथ तयार बैठ गए हैं। इसी मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहीं। पूर्व सीएम व मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के साथ सीएम से मुलाकात की जिसने अपराध किया हम समर्थन नहीं करेंगे। जिनके खिलाफ झूठे केस दर्ज किए गए हैं। उसकी जांच विधानसभा समित करें सरकार न्यायिक आयोग गठित कर दे। जिसमें 2018 से अब तक के मामले की जांच हो पता चल जाएगा कि कौन प्रताडित हुआ है। वहीं दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जमीनों पर कब्जा कर रही है। वही नाथ ने इस उत्पीड़न को लेकर कमेटी बनाई थी. MP News

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने खुलासा करते हुए कहा कि जब मेरी सरकार थी और मैं मध्य प्रदेश का सीएम था। उस दौरान मेरे पास बहुत शिकायतें आते हैं।राज का खुलासा करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक की शिकायत मिलती थी यहां तक की टेंडरिंग व हनीट्रैप की पूरी सच्चाई सब को नहीं पता है। मैं इस बात को नहीं बताना चाहता क्योंकि मध्यप्रदेश की बदनामी हो जाएगी। वही नाथ ने आगे कहा कि मंत्री भूपेंद्र सिंह के आरोपों पर कहा कि भूपेंद्र सिंह का बंगला सुरक्षित करने मैंने बंगला नकुल के नाम किया था सब मंत्री पीछे पड़ गए थे, कि एक घर चाहिए लेकिन भूपेंद्र सिंह ने आग्रह किया था, कि उनका बेटा यहां पड़ रहा है। इसलिए घर खाली न कराएं मानवता के नाते उन्हें वहीं रहने दिया, लेकिन अब भूपेंद्र सिंह एहसान को पूरी तरीके से भूल गए हैं. MP News

यह भी पढ़ें — MP Politics:  दिग्विजय सिंह ने एमपी कांग्रेस के पोस्टर में खुद की फोटो ना लगाने कमलनाथ को लिखा पत्र वायरल

यह भी पढ़ें — कमलनाथ सरकार जो दिया जनता आज भी याद करती है-वंशमणि वर्मा

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular