MP News: मध्य प्रदेश के कई शहरों में लगाए होर्डिंग, कमलनाथ को बताया ‘भावी मुख्यमंत्री’ ‘future chief minister’
Congress Mission 2023 : मध्य प्रदेश कांग्रेस ( Madhya Pradesh Congress ) ने नए साल में एक नया कार्यक्रम शुरू किया है और इस बैनर के तहत राज्य भर में ‘नया साल, नई सरकार’ के होर्डिंग ( Hoarding of ‘Nai Sarkar’ ) लगाए गए हैं। इसने कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री घोषित किया और राज्य की जनता से वादा किया। ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस चुनावी मोड ( Congress election mode ) में आ गई है और मिशन 2023 से जुड़ी योजनाओं को आकार देने लगी है।
कांग्रेस ने प्रदेश भर में होर्डिंग लगा रखे हैं
शहर में जगह-जगह लगे होर्डिंग्स पर लिखा है ‘छंटेगा अब अंधेरा आ रही है कमलनाथ सरकार’, संकल्प, विश्वास और विकास से साथ चलेंगे, कमलनाथ की सरकार आने वाली ( Kamal Nath’s government to come ) है।’ इस तरह प्रदेश के कई शहर इन होर्डिंग्स से पटे हुए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ताओं ने भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, होशंगाबाद समेत प्रदेश भर में इस तरह के होर्डिंग लगाए हैं। इस तरह कांग्रेस ने कमलनाथ को न सिर्फ मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश किया, बल्कि बीजेपी सरकार की नाकामी भी गिनाई. MP News
“राज्य में सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं, फिर भी युवाओं को नौकरी नहीं दी जा रही है। हमारी सरकार ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की लेकिन सत्ता हथियाने वालों ने युवाओं को नौकरी के अधिकार से वंचित कर दिया। कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही हम युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए प्रदेश भर में भर्ती अभियान चलाएंगे।
कमलनाथ लगातार कर रहे हैं वादे
पिछले कुछ दिनों से कमलनाथ जहां भी जाते हैं, लोगों को पुराने वादे पूरे करने और नई मांगें मानने का आश्वासन देते रहे हैं. उन्होंने साल के आखिरी दिन ट्वीट कर युवाओं को नौकरी देने का वादा किया। इससे पहले अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों से वादा किया गया था कि कांग्रेस की सरकार बनने पर उनकी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा. इसके बाद कमलनाथ ने ट्वीट किया ( Kamal Nath tweeted ) कि ‘हमने विधवा बहनों की पेंशन ₹300 से बढ़ाकर ₹600 की है और हम इसे बढ़ाकर ₹1000 करने जा रहे हैं। सौदेबाजी से हमारी सरकार गिरा दी गई और जरूरतमंद बहनों का ₹1000 प्रति माह पेंशन पाने का हक मार दिया गया। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम विधवा पेंशन ( We will get widow pension if the government is formed ) ₹1000 प्रति माह बढ़ाएंगे। राज्य कर्मचारी लगातार पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग कर रहे हैं और कांग्रेस ने भी इसे लागू करने का वादा किया है. MP News
-video source news state