Saturday, April 13, 2024
HomeMadhya Pradeshmp news : नए साल में सीएम शिवराज ने इन जिलों को...

mp news : नए साल में सीएम शिवराज ने इन जिलों को दिया बड़ा तोहफा, 850 करोड़ मिलेगा बजट

- Advertisement -

mp news : भोपाल। नया साल के पहले दिन ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इन 10 जिलों को बड़ा तोहफा दिया है जहां जिले वासियों में खुशी की लहर छा गई है जी हां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 जिलों को बड़ा तोहफा देने वाले हैं. इन जिलों को 850 करोड़ रुपए का बजट मिलने वाला है. बताया जाता है कि सेतुबंधन योजना के तहत यह लाभ दिया जाएगा.

सेतु बंधन योजना का मुख्य उद्देश्य है कि आम जनता को जाम से छुटकारा दिया जा सके और अच्छा बेहतर रास्ता सुगम हो सके. इसके लिए राज्य सरकार ने बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के 10 ऐसे जिले हैं. जिन्हें यह नए वर्ष में बड़ा तोहफा सीएम शिवराज सिंह चौहान देने की तैयारी कर ली है. यहां तक की जिन जिलों को इस योजना को और जोड़ा जा रहा है. उसके लिए जनवरी में इन 10 किलो का मध्यप्रदेश शासन सर्वे भी कराने जा रही है. बताया जाता है कि जनवरी महीने में सड़क डेवलपमेंट कारपोरेशन के द्वारा इस कार्य के लिए चेन्नई की. इन्फ्राट्रक्चर इंजीनियरिंग लिमिटेड को 359 करोड रुपए बजट से जिम्मेदारी दी जाने की संभावना जताई जा रही है.mp news

- Advertisement -

रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन के संभागी प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया है कि मध्य प्रदेश के 10 जिलों को सेतुबंध योजना से जोड़ा जाएगा. जनवरी महीने के तीसरे सप्ताह में सर्वे का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. केंद्र सरकार की सेतुबंध योजना के द्वारा मध्यप्रदेश के लगभग 10 जिलों में 21फ्लाईओवर का निर्माण कार्य कराए जाने की कवायद मध्य प्रदेश सरकार ने शुरू कर दिया है बताया जाता है. कि यह निर्माण भोपाल, इंदौर ग्वालियर, जबलपुर, रतलाम, खंडवा, सागर, विदिशा,टीकमगढ़ और धार जिले में किया जाएगा.mp news

अगर केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश सरकार ने इस निर्णय को सुचारु रुप से चालू किया तो मध्य प्रदेश के 10 जिलों को सुगम सड़क व्यवस्था उपलब्ध हो जाएगी. इसके अलावा आम जनमानस को जाम से भी निजात मिल जाएगी. क्योंकि सड़क की व्यवस्था सही तरीके से ना होने के चलते सड़क पर आए दिन जाम के झाम से लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है.mp news

कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में भी देखने को मिल रहा है. जहां सड़क व्यवस्था सही तरीके से न होने के चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के अलावा जाम से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.nh39 सीधी सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर अभी हाल ही में सांसद को भी आम जनता ने घेर लिया था. ऐसे में सिंगरौली में भी यातायात व्यवस्था को सही तरीके से बनाए रखने के लिए सड़क व्यवस्था बनाना बेहद जरूरी है.mp news

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular