Thursday, April 11, 2024
HomeMadhya PradeshMadhya Pradesh के सभी जिले में बनेंगी लाडली लक्ष्मी सड़क ,सीएम शिवराज...

Madhya Pradesh के सभी जिले में बनेंगी लाडली लक्ष्मी सड़क ,सीएम शिवराज ने इसके पीछे बताई नई कहानी !

- Advertisement -

Madhya Pradesh : भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (mp cm) चौहान की योजनायें प्रदेश ही नही बल्कि देश अपनी पहचान बना ली है। वही अब सीएम शिवराज(cm shivraj) ने एक और योजना गढ कर तैयार कर दिया है। लाडली लक्ष्मी योजना-2(laadali lakshmi2) के लांचिंग(launching) के दौरान कहा कि हमारी लाडली बेटिया(laadali betiya) आज अच्छे मुकाम पर पहुच चुकी है.

Madhya Pradesh : जिस तरह लाडली लक्ष्मी योजना(laadali lakshmi yojana) बनायी गई है और यह योजना प्रदेश कें लिये वरदान(varadaan) साबित हुई है। महापुरुषो के नाम से कई कार्य हुये है लेकिन अब मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिलो में बनने वाली सड़क में कुछ सड़को का नाम लाडली लक्ष्मी(laadali lakshmi) रखा जायेगा.
  

- Advertisement -

बता दे कि भोपाल में आयोजित लाडली लक्ष्मी योजना-2 के लांचिंग के अवसर पर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट पार्क मेंं संबोधित करते हुये कहा कि अब प्रदेश के हर जिले में लाडली लक्ष्मी योजना के नाम से सड़क चिन्हित की जायेगी। महापुरुषो के नाम से कई सड़क बनाई गई है। लेकिन अब लाडली लक्ष्मी बेटियां बड़ी होकर प्रदेश का नाम रोशन करेंगी और आगे बढेगी। ऐसे में अब जिले में एक ऐसी रोड बनाई जायेगी जिसका नाम लाडली लक्ष्मी रखा जायेगा. Madhya Pradesh

भोपाल से होगी रोड की शुरुआत
स्मार्ट पार्क में आयोजित समारोह के दौरान सीएम ने कहा कि भारत माता चौराहे से लेकर पालिटेकनिक चौराहे तक जिसमें स्मार्ट पार्क भी आता है स्मार्ट पार्क में मै प्रतिदिन पेड़ लगाता हुं। इस रोड को स्मार्ट रोड बोला जाता है लेकिन अब यह स्मार्ट रोड नही बल्कि लाडली लक्ष्मी रोड के नाम से संबोधित किया जायेगा. Madhya Pradesh

सीएम खुशी के अंदाज में कहा कि आज मेरी लाडली लक्ष्मी बेटिया मेरे सामने बैठी है। जिन्हे मै कईयों को गोद में खिलाया हुं। आज यह बेटिया कालेज में पढने जाने लगी है मै खुशी से गदगद हो गया हुं। मुझे खुशी है कि आज 51 हजार गावो की बेटिया मेरे सामने बैठी हुई है. Madhya Pradesh


लाडली लक्ष्मी योजना बनाने की सुनियें जुबानी


सीएम शिवराज ने लाडली लक्ष्मी योजना बनाने की जो कहानी अपनी जुबानी से सुनाया उसे सुन कर दंग रह जायेंगे। श्री चौहान ने बताया कि मेरा गांव जैत की कुल आबादी एक हजार है यहा किसी के घर बच्चा पैदा होता था.

तो ढोल नगाड़े व पटाखे के साथ-साथ बंदुके चलती थी लेकिन किसी के घर बेटी पैदा होती थी तो सबके चेहरे उतर जाते थे। यह भेद भाव ईश्वर ने नही बल्कि मनुष्य ने बनाया था।  तभी से मुझे लगा कि बेटियों के लिये ऐसा क्या किया जाये कि जिसके घर में बेटी पैदा हो तो खुशहाली मनाये। सीएम शिवराज ने इसी के चलते लाडली लक्ष्मी योजना बनाकर एक मिसाल कायम किया है. Madhya Pradesh

यह भी पढ़े — Janhvi Kapoor के इस हंसी में दिल हार बैठेंगे आप… अतरंगी कपड़ों में देख मुश्किल हो जाएगा नजरें हटाना

यह भी पढ़े — Mohammad Mustaq अहमद ने सगी बेटी के साथ किया बलात्कार ,कंगना बोली – कुछ बोलना है इस पर ??

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular