MP News: भोपाल। मध्यप्रदेश(mp) के भाजपा में इन दिनों जमकर उथल-पुथल देखने को मिल रही है. विंध्य के सतना जिले के मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी पर भाजपा(bjp) के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा (bd sharma) ने विधायक के चरित्र पर सवाल उठा दिया है, ऐसे में भाजपा (bjp) में सियासी गर्माहट देखने को मिलने लगी है.
बताया जाता है कि बीडी शर्मा ने कहा कि नारायण त्रिपाठी का चरित्र कितना गिरा है ये सब जानते हैं, इतना बोलना क्या हुआ तो वास्तव में नारायण त्रिपाठी ने अपने चरित्र को सबके सामने एक विडियो डलवाकर साबित कर दिया और इसके लिए मोहरा बनाया अपने खाश पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजा पटेल को. MP News
सूत्र बताते हैं कि नारायण त्रिपाठी राजा पटेल के माध्यम से शराब पिलाने के बाद विपिन पटेल को उकसाकर देश के गृह मंत्री और प्रधानमंत्री को गाली का विडियो बनाकर सोशल मीडिया में इसलिए वायरल करवाया ताकि एक समाज की छवि धूमिल हो सके और बीडी शर्मा को ज़बाब भी दिया जा सके. MP News
बताया जाता है कि इस बात का जब खुलासा हुआ तो मैहर में नारायण त्रिपाठी से जुड़े लोगों में चर्चा का दौर शुरू हो गया कि विधायक नारायण त्रिपाठी इतना गिर सकते हैं इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी लेकिन जैसे जैसे नारायण त्रिपाठी की हकीकत मैहर की जनता के सामने आ रही है लोगों में जबरदस्त आक्रोश बढ़ता जा रहा है लेकिन सवाल ये उठता है कि नारायण त्रिपाठी और कितना गिरेंगे कभी मैहर को जिला बनाने के नाम पर तो कभी विंध्य प्रदेश बनाने के नाम पर ठगने वाले नारायण त्रिपाठी कब तक भाजपा और मैहर की जनता को ठगते रहेंगे. MP News