MP minister audio viral : कहते हैं कि सत्ता का नशा सबसे ज्यादा मदमस्त करने वाला होता है ! इस के आगे दौलत, मदिरा या ड्र्ग्स का नशा कुछ भी नही ! बड़े-बड़े राजे-रज़वाड़े , सम्राट और साम्राज्य इस नशे के चक्कर में आने के बाद नष्ट- भ्रष्ट हो जाते हैं!हालांकि वायरल ऑडियो कब का हैं किसका हैं.इसकी सत्यता की पुष्टि अतरंगी न्यूज नहीं करता.
MP minister audio viral : शायद यही सोच कर नरेंद्र मोदी ने पी. एम. पद की शपथ लेने के बाद अपने को राष्ट्र का प्रथम सेवक कहा था ! उस समय तो सुनने मे बहुत अच्छा लगा कि सदियों के बाद देश को एक ऐसा कर्णधार मिला जो इतना विनम्र है और लगा कि मोदी जी के आने के बाद देश का नक्शा बदल सकता है ! और शासक और शासित -जनता के बीच की खाईं को शायद पाटा जा सकेगा !MP minister audio viral
अब शिवराज जी को सत्ता सम्भाले एक दशक से ज्यादा होने चला हैं हालात है कि मंत्रियों के सर पर सत्ता का नशा चढ़कर बोलने लगा है. जी हां प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रामखेलावन पटेल द्वारा सतना में पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारी को धमकाने का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमे सत्ता के नशे में चूर मंत्री जी अधिकारी को उल्टा लटका देने की बात कह दी. जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है हालांकि वायरल ऑडियो कब का हैं किसका हैं.इसकी सत्यता की पुष्टि अतरंगी न्यूज नहीं करता.MP minister audio viral
बता दें कि प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रामखेलावन पटेल द्वारा सतना में पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारी को धमकाने का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमे सत्ता के नशे में चूर मंत्री जी अधिकारी से कहा की अमरपाटन विधानसभा में व्यापारियों के खिलाफ किसी तरह की कार्यवाही ना हो नहीं तो उल्टा लटका दूगां और उनका हुक्म न मानने पर झाबुआ ट्रांसफर कराने की धमकी का ऑडियो सामने आया है, वायरल ऑडियो से सतना से लेकर भोपाल तक सियासत गर्म हो गई है.MP minister audio viral :
आपको बता दें कि मंत्री रामखेलावन पटेल सतना की अमरपाटन विधानसभा से जीतकर मंत्री बने हैं, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आए दिन उनके विधानसभा क्षेत्र में व्यापारियों के यहां छापेमारी और सेम्पलिंग कर कार्यवाही कर रहा था, जिससे परेशान होकर व्यापारियों ने मंत्री जी से अधिकारियों की शिकायत की थी . जिस पर मंत्री जी ने यह कारनामा अंजाम दे डाला । हम और चैनल वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं.MP minister audio viral :
सब से दुख की बात है कि ऐसा एक देश के प्रथम सेवक के मातहतों द्वारा किया जा रहा है ! अगर इस बुराई को यहीं पर नही रोक़ा गया तो आने वाले चार सालों में उनके ऐसे जनता के दुश्मन जनता को तो रुला रुला कर रख देंगे और सारा दोष शिवराज जी पर होगा.MP minister audio viral
अब Honda Amaze VX CVT ले आकर्षक फाइनेंस किस्तों पर, पढ़ें पूरी खबर

Bikini girl disha patani ने बताया खूबसूरती और परफेक्ट फिगर का राज, ऐश्वर्या और कैटरीना भी करते हैं फॉलो ? जानिए एक्ट्रेस से जुड़े…

